शेयर बाजार

Holi Stocks: ये 11 स्टॉक्स पोर्टफोलियो में भरेंगे मुनाफे का रंग! अगली होली तक मिल सकता है 51% तक रिटर्न

Stocks to Buy: शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने फंडामेंटल अपडेट में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें Bharti Airtel, Chalet hotels, Federal Bank शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 14, 2025 | 7:10 AM IST

Stocks to Buy: रंगों की त्योहार होली (Holi) की चारों ओर धूम है। बाजार का चाल भी कभी लाल, कभी हरा हो रही है। यानी, मार्केट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। चुनिंदा शेयरों में खरीदारी है तो वहीं कई शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। बाजार के इस मूड-माहौल के बीच पोटफोलियो में मुनाफे का रंग भरना चाहते हैं, तो मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर दबाव लगाना बेहतर साबित हो सकता है।

बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। इनमें यहां 10 स्टॉक्स को चुना है। शेयरखान ने रिपोर्ट में कहा कि इन स्टॉक्स में अगले 12 महीने के नजरिए से इन तगड़े शेयरों में निवेश किया जा सकता है। इन स्टॉक्स Bharti Airtel, Chalet hotels, Federal Bank, Ashok Leyland, LTTS, Can Fin Homes, DLF, TCI, PNB Housing, JK Lakshmi, PNB शामिल है। इनमें 51 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न अगली होली तक मिल सकता है।

अगली होली तक 51% तक रिटर्न!

Bharti Airtel

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1920
CMP: 1642
अनुमानित रिटर्न: 17%

Chalet hotels

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1046
CMP: 781
अनुमानित रिटर्न: 34%

Federal Bank

रेटिंग: BUY
टारगेट: 240
CMP: 240
अनुमानित रिटर्न: 35%

Ashok Leyland

रेटिंग: BUY
टारगेट: 285
CMP: 196
अनुमानित रिटर्न: 45%

LTTS

रेटिंग: BUY
टारगेट: 6500
CMP: 4391
अनुमानित रिटर्न: 48%

Can Fin Homes

रेटिंग: BUY
टारगेट: 850
CMP: 602
अनुमानित रिटर्न: 41%

DLF

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1010
CMP: 668
अनुमानित रिटर्न: 51%

PNB Housing

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1057
CMP: 801
अनुमानित रिटर्न: 32%

TCI

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1400
CMP: 986
अनुमानित रिटर्न: 41%

JK Lakshmi

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1100
CMP: 730
अनुमानित रिटर्न: 51%

PNB

रेटिंग: BUY
टारगेट: 125
CMP: 87
अनुमानित रिटर्न: 44%

(CMP: 12 मार्च 2025)

14 मार्च को बंद रहेंगे बाजार

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) और सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार (14 मार्च) को होली (Holi) के अवसर पर बंद रहेंगे। BSE और NSE में कोई कारोबार नहीं होग। इसके अलावा, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), मुद्रा डेरिवेटिव्स (Currency Derivatives) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। होली के अवकाश के चलते, BSE और NSE में कारोबार शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहेगा और बाजार 17 मार्च 2025 (सोमवार) से फिर से सामान्य समय पर खुलेगा।

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। रिलांयस, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और टाटा मोटर्स जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली के कारण प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपनी शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में विफल रहे और गिरावट लेकर बंद हुए।

हफ्ते के आ​खिरी कारोबारी सेशन वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 73 अंक टूटकर 22397 पर और सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 73828 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.7% तक की गिरावट रही. सेंसेक्स पर 8 स्टॉक्स को छोड़कर सभी स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए.

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 14, 2025 | 7:03 AM IST