facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

HDFC Bank के शेयर में आएगा 2.9 करोड़ रुपये का प्रवाह: नुवामा

निफ्टी बैंक सूचकांक में HDFC Bank का वेटेज मौजूदा 26.3 प्रतिशत से बढ़कर 27.3 प्रतिशत हो जाएगा

Last Updated- June 27, 2023 | 11:33 PM IST
HDFC Bank

HDFC Bank के शेयर में NSE सूचकांकों के त्रैमासिक पुनर्संतुलन (quarterly rebalancing ) की वजह से 2.9 करोड़ डॉलर का पूंजी प्रवाह आक​र्षित होने का अनुमान है। नुवावा रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार यह बदलाव बुधवार से प्रभावी होगा।

नुवामा का मानना है कि HDFC Bank के अलावा, ONGC (2.7 करोड़ डॉलर), ICICI Bank (2.5 करोड़ डॉलर), अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज (2.1 करोड़ डॉलर), कोल इंडिया (1.9 करोड़ डॉलर), HDFC Life (1.8 करोड़ डॉलर) और NTPC (1.7 करोड़ डॉलर) कुछ ऐसे अन्य शेयर हैं जिनमें भी पूंजी प्रवाह आक​र्षित होने का अनुमान है।

नुवामा अल्टरनेटिव ऐंड क्वांटीटेटिव रिसर्च के प्रमुख अ​भिलाष पगारिया ने 27 जून की रिपोर्ट में कहा, ‘ये बदलाव 30 जून, 2023 से प्रभावी होंगे और 29 जून को समायोजित होंगे। निफ्टी इंडेक्सेस के शेयरों में भारांक सीमा इ​क्विटी में बदलाव, इन्वेस्टीबल वेटेड फैक्टर (IWF), सूचकांक में शेयरों के बदलाव, समय समय पर होने वाले पुनर्संतुलन और मार्च, जून सितंबर और दिसंबर के आ​खिरी ट्रेडिंग दिन (टी+3 पर बंद भाव के हिसाब से) पर तिमाही आधार पर समायोजन पर आधारित है। ’

इसकी वजह से पगारिया का मानना है कि निफ्टी बैंक सूचकांक में HDFC Bank का भारांक (वेटेज) मौजूदा 26.3 प्रतिशत से बढ़कर 27.3 प्रतिशत हो जाएगा।

BHEL (2.8 करोड़ डॉलर), इंडसइंड बैंक (2.5 करोड़ डॉलर), ऐ​क्सिस बैंक (1.6 करोड़ डॉलर), रिलायंस इडस्ट्रीज (1.2 करोड़ डॉलर), एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक (1 करोड़ डॉलर), बैंक ऑफ बड़ौदा (1 करोड़ डॉलर), एनएचपीसी (80 लाख डॉलर) और जेएसडब्ल्यू स्टील में निकासी देखी जा सकती है।

Also read: HDFC Bank-HDFC Merger: एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा HDFC Bank और HDFC Ltd का मर्जर, 13 जुलाई से नहीं होगी ट्रेडिंग

इस बीच, HDFC Bank में HDFC का विलय 1 जुलाई को प्रभावी होगा। HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को कहा कि विलय को मंजूरी प्रदान करने के लिए HDFC Bank और HDFC के बोर्ड की बैठक 30 जून को होगी। दोनों इकाइयों ने अप्रैल 2022 में अपने विलय की घोषणा की थी और बाद में इसे राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (NCLT) की मंजूरी भी हासिल हो गई।

विलय के बाद, HDFC Bank वै​श्विक तौर पर 10वां सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। HDFC के प्रत्येक शेयरधारक को अपने 25 शेयरों पर HDFC Bank के 42 शेयर मिलेंगे।

Also read: चालू खाता घाटा हुआ कम, RBI ने बताया वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में CAD घटने की बड़ी वजह

ज्यादातर विश्लेषक HDFC Bank के शेयर पर सकारात्मक बने हुए हैं। प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि यह शेयर 1,925 रुपये पर जाएगा, जो मौजूदा स्तरों से करीब 16 प्रतिशत की तेजी है।

First Published - June 27, 2023 | 7:48 PM IST

संबंधित पोस्ट