facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

HCIL Stock: दो दिन में 43 फीसदी उछला इस कंपनी का शेयर; Quant MF ने खरीदी हिस्सेदारी

HCIL स्पेशल केमिलक की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है। कंपनी के महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में अपने स्वयं के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

Last Updated- June 22, 2024 | 11:48 AM IST
trade

Heubach Colorants India Share Price: हेबाक कलोरेंट्स इंडिया (Heubach Colorants India/ HCIL) के शेयरों ने इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शानदार बढ़ोतरी दर्ज की। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 19 फीसदी की उछाल के साथ 558 रुपये तक पहुंच गए थे। इससे एक दिन दिन पहले की उछाल को जारी रखते हुए जब क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant MF) ने कंपनी में ओपन मार्केट के जरिये 1 फीसदी से कम हिस्सेदारी खरीदी थी।

पिछले दो ट्रेडिंग दिनों में, इस डाई और पिगमेंट (dyes & pigments) कंपनी के शेयरों में 43 फीसदी की उछाल आई है। निफ्टी 50 शुक्रवार को 0.28% की गिरावट के साथ 23,501.10 पर बंद हुआ। HCIL के स्टॉक ने 3 जनवरी, 2024 को 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 654.90 रुपये छुआ था। शुक्रवार को यह 8.30% की उछाल के साथ 508 रुपये पर बंद हुआ था।

Quant MF ने ब्लॉक डील के जरिये खरीदी हिस्सेदारी

एक्सचेंजों पर मौजूद डेटा के मुताबिक, 20 जून को Quant MF ने HCIL में 120,000 शेयर, जो कि HCIL में 0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं, 5.44 करोड़ रुपये में खरीदे। म्यूचुअल फंड ने इन शेयरों को NSE पर ब्लॉक डील के जरिये 453.57 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदा। ट्रांजैक्शन में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल थीं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के मुताबिक, 31 मार्च, 2024 तक, Quant MF- Quant मैन्युफैक्चरिंग फंड के पास HCIL में 1.45 फीसदी हिस्सेदारी थी।

क्या करती है Heubach Colorants India, जानें HCIL के बारे में

कंपनी स्पेशल केमिलक की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है। कंपनी के महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में अपने स्वयं के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

मैनेजमेंट कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) उद्योग-व्यापी चुनौतियों से भरा हुआ था जैसे कि मूल्य कटौती, मांग में प्रतिकूल उतार-चढ़ाव, ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावट, और कच्चे माल की अस्थिर लागत। इन रुकावटों के बावजूद, कंपनी ने ठोस परिणाम दिए, जिसमें कामकाजी मुनाफा यानी एबिटा (Ebitda) से पहले की कमाई FY23 के मुकाबले 20.8 फीसदी बढ़ी। मार्जिन 8.7 फीसदी से बढ़कर 10.2 फीसदी हो गया।

HCIL के पास असाधारण पोर्टफोलियो है, जिसमें ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक हाई परफॉर्मेंस पिगमेंट, और पेंट्स, वार्निश, प्लास्टिक, कोटिंग्स, प्रिंटिंग, नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटिंग, इंक, लेटेक्स, चिपकने वाले, और कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स के लिए पिगमेंट शामिल हैं।

First Published - June 22, 2024 | 11:48 AM IST

संबंधित पोस्ट