Heubach Colorants India Share Price: हेबाक कलोरेंट्स इंडिया (Heubach Colorants India/ HCIL) के शेयरों ने इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शानदार बढ़ोतरी दर्ज की। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 19 फीसदी की उछाल के साथ 558 रुपये तक पहुंच गए थे। इससे एक दिन दिन पहले की उछाल को जारी रखते हुए जब क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant MF) ने कंपनी में ओपन मार्केट के जरिये 1 फीसदी से कम हिस्सेदारी खरीदी थी।
पिछले दो ट्रेडिंग दिनों में, इस डाई और पिगमेंट (dyes & pigments) कंपनी के शेयरों में 43 फीसदी की उछाल आई है। निफ्टी 50 शुक्रवार को 0.28% की गिरावट के साथ 23,501.10 पर बंद हुआ। HCIL के स्टॉक ने 3 जनवरी, 2024 को 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 654.90 रुपये छुआ था। शुक्रवार को यह 8.30% की उछाल के साथ 508 रुपये पर बंद हुआ था।
एक्सचेंजों पर मौजूद डेटा के मुताबिक, 20 जून को Quant MF ने HCIL में 120,000 शेयर, जो कि HCIL में 0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं, 5.44 करोड़ रुपये में खरीदे। म्यूचुअल फंड ने इन शेयरों को NSE पर ब्लॉक डील के जरिये 453.57 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदा। ट्रांजैक्शन में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल थीं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के मुताबिक, 31 मार्च, 2024 तक, Quant MF- Quant मैन्युफैक्चरिंग फंड के पास HCIL में 1.45 फीसदी हिस्सेदारी थी।
कंपनी स्पेशल केमिलक की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है। कंपनी के महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में अपने स्वयं के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।
मैनेजमेंट कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) उद्योग-व्यापी चुनौतियों से भरा हुआ था जैसे कि मूल्य कटौती, मांग में प्रतिकूल उतार-चढ़ाव, ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावट, और कच्चे माल की अस्थिर लागत। इन रुकावटों के बावजूद, कंपनी ने ठोस परिणाम दिए, जिसमें कामकाजी मुनाफा यानी एबिटा (Ebitda) से पहले की कमाई FY23 के मुकाबले 20.8 फीसदी बढ़ी। मार्जिन 8.7 फीसदी से बढ़कर 10.2 फीसदी हो गया।
HCIL के पास असाधारण पोर्टफोलियो है, जिसमें ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक हाई परफॉर्मेंस पिगमेंट, और पेंट्स, वार्निश, प्लास्टिक, कोटिंग्स, प्रिंटिंग, नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटिंग, इंक, लेटेक्स, चिपकने वाले, और कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स के लिए पिगमेंट शामिल हैं।