facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

10 दिन में 20 हजार करोड़ के सरकारी ऑर्डर, 1 साल में 150% उछले शेयर; अब इस तारीख पर निवेशक रखें नजर

SJVN के शेयरों में भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 2.26% हिस्सेदारी है।

Last Updated- August 04, 2024 | 5:46 PM IST
Government orders worth Rs 20 thousand crore in 10 days, shares jumped 150 percent in 1 year; Now investors should keep an eye on this date 10 दिन में 20 हजार करोड़ के सरकारी ऑर्डर, 1 साल में 150 फीसदी उछले शेयर; अब इस तारीख पर निवेशक रखें नजर

SJVN Share Price: भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उद्यम (जॉइंट वेंचर) से तैयार हुई मिनी रत्न कंपनी एसजेवीएन के शेयरों (SJVN Share Price) में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। मिड-कैप स्टॉक SJVN के शेयरों ने एक साल में 159% का रिटर्न दिया है। जबकि, 3 साल का डेटा देखें तो भी SJVN के शेयरों ने 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर साल 2024 की बात की जाए तो 1 जनवरी से लेकर अबतक SJVN के शेयर करीब 55 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुके हैं। मौजूदा समय में कंपनी की कुल मार्केट कैप (m-cap) 56,628.35 करोड़ रुपये है।

26 जुलाई को मिजोरम सरकार की तरफ से काफी बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर NSE पर 14 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ एक साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 159.65 रुपये पर पहुंच गए थे। पिछले कारोबारी दिन यानी 2 अगस्त की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 1.64 % की गिरावट देखने को मिली और SJVN की शेयर प्राइस 144.10 रुपये पर बंद हुई। जबकि, एक साल पहले 3 अगस्त 2023 को कंपनी के शेयर 54.12 रुपये पर बंद हुए थे।

LIC का भी है SJVN में शेयर

कंपनी ने BSE को जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की SJVN के शेयरों में 2.26% की हिस्सेदारी है। जबकि मार्च तिमाही के दौरान यह 1.73% थी।

जून तिमाही के दौरान 50,000 और स्मॉल शेयरहोल्डर्स ने भी SJVN के शेयरों में निवेश किया। कंपनी ने बताया था कि मार्च तिमाही के अंत में ऐसे निवेशकों की संख्या 11.6 लाख से लगभग 50,000 बढ़कर जून तिमाही में 12.13 लाख हो गई।

10 दिन में मिले करीब 20,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर

SJVN को 10 दिन के भीतर करीब 20 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसमें दो ऑर्डर शामिल हैं। सबसे लेटेस्ट ऑर्डर की बात करें तो 2 अगस्त को ही खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने नेपाल में एक जलविद्युत परियोजना (Hydroelectric Project) के लिए 5,792 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट को SJVN Limited द्वारा विकसित किया जा रहा है।

इस मेगा हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पांच साल के भीतर चालू होने की उम्मीद है। इससे जो बिजली पैदा होगी इसे बिहार के सीतामढी तक ट्रांसमिशन लाइन के जरिये भारत को बेची जाएगी। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सालाना 2,900 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पन्न करना है। 669 मेगावाट (mw) की लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना (Arun hydroelectric project ) नेपाल के संखुवासभा जिले में अरुण नदी पर एक अन्य 900 मेगावाट के प्लांट के डाउनस्ट्रीम में स्थित है।

दूसरा ऑर्डर: 26 जुलाई 2024 को ही SJVN ने शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि मिजोरम राज्य में उसे लगभग 14,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है और वह उत्तर-पूर्वी राज्य में कंपनी का पहला प्रोजेक्ट होगा। कंपनी ने कहा कि प्रोजेक्ट पूरा होने की अनुमानित लागत 13,947.5 करोड़ रुपये है।

मिजोरम प्रोजेक्ट में 300 मेगावाट की आठ यूनिट्स शामिल होंगी और 95% प्लांट उपलब्धता के साथ सालाना 4,993.2 मिलियन यूनिट एनर्जी प्रोड्यूस की जाएगी। इस प्रोजेक्ट को 6 साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

निवेशक इस तारीख पर रखें नजर

SJVN के शेयरों ने पिछले 1 महीने में करीब 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2 अगस्त को इसके शेयर 144.10 रुपये पर बंद हुए। अब निवेशकों को कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस का इंतजार है। जिसके आने के बाद वे निवेश को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। BSE कैलैंडर के मुताबिक, SJVN के वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही के परिणाम आने की तारीख (SJVN Q1 Results 2025 date) 9 अगस्त या 12 अगस्त 2024 हो सकती है।

हालांकि, पिछली तिमाही यानी मार्च तिमाही (SJVN Q4FY24 Results) की बात करें तो SJVN का 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही का एकीकृत मुनाफा (consolidated net profit) दोगुना से अधिक बढ़कर 61.08 करोड़ रुपये हो गया था। असाधारण आय की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा था।

First Published - August 4, 2024 | 5:37 PM IST

संबंधित पोस्ट