शेयर बाजार

FPI ने इस महीने शेयर बाजार में निवेश किए 8,400 करोड़ रुपये, चीन छोड़ भारत की ओर रुख करने की क्या है वजह?

अगस्त के पहले सप्ताह में Fitch द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाने के बाद FPI ने इक्विटी से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की

Published by
भाषा   
Last Updated- August 20, 2023 | 3:23 PM IST

वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, चीन में आर्थिक चिंताओं और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिरता के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ( FPI) ने भारतीय इक्विटी में इस महीने अब तक करीब 8,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, “चीन से मांग में कमी के कारण वैश्विक आर्थिक माहौल चुनौतीपूर्ण हो रहा है, वैश्विक शेयर बाजार में कोई भी कमजोरी स्थानीय शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव ला सकती है और इससे FPI का प्रवाह आगे चलकर अस्थिर हो सकता है।”

आंकड़ों के अनुसार, FPI ने 1-18 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 8,394 करोड़ रुपये का निवेश किया। हालांकि, अगस्त के पहले सप्ताह में फिच (Fitch) द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाने के बाद FPI ने इक्विटी से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के शोध प्रबंधक – सहायक निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, “वैश्विक बाजार में अनिश्चितता और चीन में आर्थिक चिंताओं के कारण FPI का रुख भारतीय बाजार की ओर हो गया है।” उन्होंने कहा कि जून तिमाही में उम्मीद से बढ़कर कमाई से भारतीय बाजार के लिए धारणा सकारात्मक हो सकी।

First Published : August 20, 2023 | 3:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)