facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

Dividend Stocks: इन 15 लार्ज कैप स्टॉक्स ने दी मोटी आमदनी, 7% तक रहा डिविडेंड यील्ड; निवेशक हुए मालामाल

इन 15 लार्ज कैप कंपनियों ने बीते 12 महीनों में निवेशकों बड़ा डिविडेंड दिया, जिसके चलते डिविडेंड यील्ड 3% से 7% तक रहा। साथ ही निवेशकों को शेयर प्राइस में भी अच्छा रिटर्न मिला।

Last Updated- June 22, 2025 | 3:53 PM IST
Stocks To Watch Today
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

Dividend Yield Stocks: बाजार में जब इक्विटी निवेश की बात होती है तो अधिकतर निवेशक केवल शेयर की कीमतों में तेजी को ही मुनाफे का जरिया मानते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि कई बड़ी कंपनियां अपने निवेशकों को शेयर प्राइस ग्रोथ के साथ-साथ डिविडेंड के रूप में भी शानदार कमाई का मौका देती हैं। खासकर लार्ज कैप कंपनियां, जिनका बैलेंस शीट मजबूत होता है और जिनकी आय स्थिर रहती है, हर साल अपने निवेशकों को मोटा डिविडेंड बांटती हैं।

Axis Securities की हालिया रिपोर्ट में उन 15 लार्ज कैप कंपनियों की पहचान की गई है, जिनका बीते 12 महीनों में 3% से लेकर 7% तक का डिविडेंड यील्ड रहा है। इस लिस्ट में Vedanta, Coal India, Hindustan Zinc, ONGC और Bank of Baroda जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई कंपनियों का शेयर प्राइस भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जिससे निवेशकों को पूंजी में बढ़ोतरी के साथ साथ डिविडेंड से होने वाली इनकम के चलते डबल फायदा मिल रहा है।

मेटल्स, फाइनेंशियल, ऑयल एंड गैस और IT सेक्टर की ये कंपनियां निवेशकों को लॉन्ग टर्म में एक स्थिर और भरोसेमंद रिटर्न का विकल्प देती हैं। अगर आप ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जो सिर्फ रफ्तार ही नहीं, बल्कि नियमित इनकम भी दें, तो यह लिस्ट आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। आइए देखते हैं कि इनमें कौन-कौन सी कंपनियां हैं, जो डिविडेंड के दम पर निवेशकों को मालामाल बना रही हैं।

1. Vedanta Limited

मेटल्स और माइनिंग सेक्टर की यह प्रमुख कंपनी 457 रुपये के शेयर भाव पर ट्रेड कर रही है। इसका मार्केट कैप 1.78 लाख करोड़ रुपये है। बीते एक साल में 32.5 रुपये का डिविडेंड दिया है, जिससे डिविडेंड यील्ड 7% रहा।

2. Bank of Baroda

यह सरकारी बैंक 237 रुपये के भाव पर है और इसका मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये है। बीते एक साल में 15.95 रुपये का डिविडेंड दिया, जिसके हिसाब से 7% का डिविडेंड यील्ड रहा।

3. Coal India Limited

391 रुपये के भाव और 2.4 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह माइनिंग कंपनी 26.35 रुपये का डिविडेंड दिया, जिसके चलते डिविडेंड यील्ड 7% रहा।

4. Hindustan Zinc Ltd.

453 रुपये के भाव और 1.91 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, कंपनी ने 29 रुपये का डिविडेंड दिया है। डिविडेंड यील्ड 6% रहा।

5. Oil and Natural Gas Corporation Ltd (ONGC)

ONGC का शेयर 250 रुपये पर है और मार्केट कैप 3.14 लाख करोड़ रुपये है। 13.5 रुपये के डिविडेंड से डिविडेंड यील्ड 5% रहा।

Also Read: Dividend Yield: हर साल कैश रिटर्न देने वाले ये हैं टॉप-15 PSU Stocks, क्या आपने किया है इनमें निवेश?

6. REC Limited

फाइनेंशियल सेक्टर की यह कंपनी 392 रुपये के शेयर और 1.03 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 20.4 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है, जिससे 5% डिविडेंड यील्ड रहा।

7. Bajaj Finance Limited

919 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे इस स्टॉक का मार्केट कैप 5.71 लाख करोड़ रुपये है। 46 रुपये का डिविडेंड मिलने से डिविडेंड यील्ड 5% रहा।

8. Indian Oil Corporation Ltd. (IOCL)

IOCL का शेयर 141 रुपये पर और मार्केट कैप 1.98 लाख करोड़ रुपये है। 7 रुपये के डिविडेंड से डिविडेंड यील्ड 5% रहा।

9. Bharat Petroleum Corporation Ltd. (BPCL)

316 रुपये के भाव पर और 1.37 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, कंपनी ने 15.5 रुपये का डिविडेंड दिया है। डिविडेंड यील्ड 5% रहा।

10. Tata Steel Limited

152 रुपये के शेयर प्राइस पर टाटा स्टील का मार्केट कैप 1.89 लाख करोड़ रुपये है। 7.2 रुपये डिविडेंड से 5% डिविडेंड यील्ड बनता है।

11. Power Finance Corporation Ltd. (PFC)

PFC का शेयर 397 रुपये और मार्केट कैप 1.30 लाख करोड़ रुपये है। 18.3 रुपये का डिविडेंड देकर यह 5% डिविडेंड यील्ड रहा।

12. Power Grid Corporation of India Limited (PGCIL)

287 रुपये के भाव और 2.66 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ कंपनी 10.5 रुपये का डिविडेंड देकर 4% यील्ड बैठता है।

13. Tata Consultancy Services Ltd. (TCS)

भारत की दिग्गज आईटी कंपनी TCS का शेयर 3451 रुपये पर है और इसका मार्केट कैप 12.48 लाख करोड़ रुपये है। 126 रुपये का डिविडेंड मिलने से 4% यील्ड बनता है।

14. GAIL (India) Ltd.

गेल का शेयर 186 रुपये पर है और इसका मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपये है। 6.5 रुपये के डिविडेंड से डिविडेंड यील्ड 3% रहा।

15. HCL Technologies Ltd.

IT सेक्टर की यह प्रमुख कंपनी 1716 रुपये के शेयर भाव और 4.65 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 60 रुपये का डिविडेंड दिया, जिससे डिविडेंड यील्ड 3% रहा।

First Published - June 21, 2025 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट