शेयर बाजार

Dividend Stocks: Oracle Financial से लेकर UCO Bank तक, ये कंपनियां अगले हफ्ते देंगी डिविडेंड; देखें पूरी लिस्ट

BSE के आंकड़ों के अनुसार, ये कंपनियां अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड डेट पर कारोबार करेंगी। एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है, जब शेयर बिना डिविडेंड के अधिकार के कारोबार करता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 02, 2025 | 4:29 PM IST

शेयर बाजार में अगले सप्ताह यानी 5 मई से 9 मई 2025 तक 13 कंपनियों के शेयर निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आने वाले हफ्ते में कई कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। इनमें ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, ओबेरॉय रियल्टी, क्रिसिल, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया), पीटीसी इंडिया, सुंदरम फास्टनर्स, वरुण बेवरेजेस, आनंद राठी वेल्थ, बजाज फाइनेंस, लॉरस लैब्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक और अन्य शामिल हैं। डिविडेंड की घोषणा से इन कंपनियों के शेयरों में हलचल बढ़ने की उम्मीद है।

बता दें कि डिविडेंड एक ऐसी राशि होती है, जो कंपनियां अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देती हैं। यह नकद, शेयर या अन्य संपत्ति के रूप में हो सकता है। यह शेयरधारकों के लिए अतिरिक्त आय का स्रोत होता है।

BSE के आंकड़ों के अनुसार, ये कंपनियां अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड डेट पर कारोबार करेंगी। एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है, जब शेयर बिना डिविडेंड के अधिकार के कारोबार करता है। इसका मतलब है कि डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को इस डेट से पहले शेयर खरीदना होगा। कंपनियां रिकॉर्ड डेट पर अपने शेयरधारकों की सूची तैयार करती हैं, जिन्हें डिविडेंड मिलेगा।

ओरेकल फाइनेंशियल का सबसे बड़ा ऐलान

इन कंपनियों में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर ने सबसे अधिक 265 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 8 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यह घोषणा निवेशकों के लिए खास तौर पर आकर्षक है, क्योंकि इतना बड़ा डिविडेंड शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है। अन्य कंपनियों में बजाज फाइनेंस, वरुण बेवरेजेस और क्रिसिल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं, जिनके डिविडेंड की घोषणा से बाजार में उत्साह है।

निवेशकों के लिए यह सप्ताह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि डिविडेंड पाने का मौका सीमित समय के लिए है। अगर कोई निवेशक इन शेयरों में पैसा लगाना चाहता है, तो उसे एक्स-डिविडेंड डेट से पहले खरीदारी करनी होगी। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इन कंपनियों के शेयरों में डिविडेंड की घोषणा के बाद खरीदारी बढ़ सकती है। हालांकि, निवेश से पहले बाजार के जोखिम और कंपनी के प्रदर्शन का विश्लेषण करना जरूरी है।

First Published : May 2, 2025 | 4:27 PM IST