facebookmetapixel
SIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming NFO: अगले हफ्ते होगी एनएफओ की बारिश, 7 नए फंड लॉन्च को तैयार; ₹500 से निवेश शुरूDividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड! ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौकाInCred Holdings IPO: इनक्रेड होल्डिंग्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया, ₹3,000-4,000 करोड़ जुटाने की योजनात्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़

Defence PSU का शेयर कराएगा तगड़ा मुनाफा! 3 साल में दिया 2500% का जबरदस्त रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें

Defence Stock to Buy: एंटिक ब्रोकिंग ने डिफेन्स सेक्टर के दिग्गज स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MAZDOCK) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- June 30, 2025 | 2:21 PM IST
Hindustan Aeronautics HAL Stock

Defence Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में लगातार तेजी देखने को मिली है। बाजार में इस हालिया तेजी से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई के नजदीक पहुंच गए हैं। ये अब अपने हाई से 2.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, इस बढ़त के बावजूद बाजार में भू-राजनितिक चिंताओं की वजह से संदेह बना हुआ है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने डिफेन्स सेक्टर के दिग्गज स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MAZDOCK) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

ALSO READ | Adani एंटरप्राइजेज समेत ये 3 स्टॉक्स 3-4 हफ्ते में दिला सकते हैं 14% तक रिटर्न, टारगेट और स्टॉपलॉस जानें

Mazagon Dock Shipbuilders: टारगेट प्राइस ₹3,858| रेटिंग BUY|

एंटिक ब्रोकिंग ने डिफेन्स पीएसयू स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पर अपनी ‘BUY’ को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,858 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 22% का अपसाइड दिखा सकता है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर शुक्रवार (27 जून) को 3170 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) ने शुक्रवार को श्रीलंका की सबसे बड़ी और जानी-मानी शिपयार्ड कंपनी कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी (Colombo Dockyard PLC) में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी। यह सौदा करीब 5.30 करोड़ डॉलर (लगभग ₹452 करोड़) में हुआ है। यह डील EV/Sales के हिसाब से 1.3 गुना (CY23 सेल्स पर आधारित) पर वैल्यू की गई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इस अधिग्रहण से मझगांव डॉक को मजबूत रणनीतिक लाभ मिलने की संभावना है। यह उसकी शिप रिपेयर बिजनेस को विस्तार देने की महत्वाकांक्षा को काफी बढ़ावा दे सकता है। हम मझगांव को लेकर सकारात्मक नजरिया बनाए रखते हैं। इसका समर्थन कंपनी की मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन और सरकार द्वारा प्रस्तावित शिपबिल्डिंग इंसेंटिव्स से मिलता है, जो शार्ट टर्म में स्टॉक के लिए अहम कैटलिस्ट साबित हो सकते हैं।

ALSO READ | ₹15,000 की ऑर्डर बुक वाला Infra Stock! 6 महीने में ₹1,155 तक उड़ेगा? ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो

Mazagon Dock Shipbuilders Stock Performance

शेयर में एक महीने में 6% से ज्यादा की गिरावट आई है। तीन महीने में स्टॉक 22% और छह महीने में 43% से ज्यादा चढ़ा है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर तीन साल में 2500% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। स्टॉक ने दो साल में 420% और एक साल में 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है। हालांकि, शेयर अपने ऑल टाइम हाई 3,778 रुपये से अभी भी 16% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स लो 1,917 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,30,574 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 30, 2025 | 2:21 PM IST

संबंधित पोस्ट