Defence Stock: डिफेन्स सेक्टर से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार (29 अप्रैल) को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में जोरदार तेजी देखने को मिली है।
पारस डिफेन्स के शेयरों में तेजी की वजह 30 अप्रैल को जारी होने वाले फाइनेंशियल नतीजे है। दरअसल कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के साथ निवेशकों को डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का डबल धमाका दे सकती है। पारस डिफेन्स के शेयर सुबह 11:40 बजे बीएसई पर 102.65 रुपये या 8.99% चढ़कर 1245.10 रुपये प्रति शेयर पर थे।
ये भी पढ़ें: UTI Multi Cap Fund NFO: ₹1,000 से शुरू करें निवेश, जानें स्ट्रैटेजी, एग्जिट लोड और रिस्क लेवल
पारस डिफेन्स (Paras Defence) ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 30 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जायेगी। बैठक में अन्य मामलों के अलावा बोर्ड मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट पर विचार करने और उसे मंजूरी देगा। साथ ही कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की भी सिफारिश कर सकती है।
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर 1 अक्टूबर, 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 175 रुपये रखा था। प्राइस बैंड की तुलना में शेयर 552% चढ़ चुके है। अगर कंपनी डिविडेंड का ऐलान करती है तो ऐसा पहली बार होगा।
ये भी पढ़ें: Ather Energy IPO को ठंडा रिस्पांस, पहले दिन सिर्फ 16% मिला सब्सक्रिप्शन; GMP से क्या मिल रहा इशारा?
पारस डिफेन्स के शेयर अपने हाई से अभी भी 28% नीचे चल रहे है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,592 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 681.95 रुपये है। पिछले एक महीने में शेयर लगभग 30% चढ़ गया है। जबकि तीन महीने में स्टॉक 19.56 और छह महीने में 29.54% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 70.69% और दो साल में 130.15% रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 5,016.96 करोड़ रुपये है।