facebookmetapixel
Stock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआई

DEE Development ने 67 फीसदी की प्रीमियम लिस्टिंग के साथ की शानदार एंट्री, 12.5 फीसदी तक चढ़े शेयर

DEE Development Engineers Listing: IPO ने निवेशकों के आकर्षण को तेजी से खींचा है। डेटा के मुताबिक, इसके इश्यू को कुल मिलाकर 103.03 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- June 26, 2024 | 11:05 AM IST
Stocks to watch today

DEE Development listing: DEE Development Engineers ने आज यानी बुधवार को स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री कर ली है। इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 203 रुपये के इश्यू प्राइस पर 67 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुए। बीएसई (BSE) पर, पाइपिंग सॉल्यूशंस कंपनी के शेयर 325 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 60 फीसदी ज्यादा है।

लिस्टिंग के बाद, DEE के शेयर NSE और BSE पर 357 रुपये तक बढ़ गए, जो इश्यू प्राइस से 76 फीसदी अधिक है। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर BSE पर 365.70 के हाई लेवल तक पहुंच गए, जो 12.52 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है। 11 बजे BSE पर कंपनी के शेयर

जानिये DEE Development के बारे में

DEE, भारतीय प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी ऑयल एंड गैस, पावर (जिसमें न्यूक्लियर शामिल है), केमिकल और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्री के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के जरिये स्पेशलाइज्ड प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है।

IPO से मिला शानदार रिस्पांस

IPO ने निवेशकों के आकर्षण को तेजी से खींचा है। डेटा के मुताबिक, इसके इश्यू को कुल मिलाकर 103.03 गुना सब्सक्राइब किया गया था। योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIBs) के लिए कोटा 206.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए कोटा 149.38 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए रिजर्व्ड हिस्सों में 23.66 गुना बोली लगाई गई।

DEE एक मजबूत कंपटीटर वाली स्थिति में है। कंपनी के पास पहले से ही स्थापित क्लाइंट रिलेशनशिप और स्पेशल ऑफरिंग का डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है। गौरतलब है कि कंपनी एक मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के मामले में मुनाफे में रही है।

एनालिस्ट की क्या है राय?

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट ने अपने IPO नोट में कहा था, ‘हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण जोखिमों पर ध्यान देने की जरूरत है। DEE का बिजनेस तेल और गैस, पावर, और केमिकल जैसे उद्योगों में मंदी से प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से प्रतिस्पर्धा चुनौतीपूर्ण है। इसके अलावा, इसकी सब्सिडियरी कंपनियों द्वारा किए गए नुकसान की निगरानी जरूरत है।

इस बीच, कंपनी ने क्षमता विस्तार योजनाएं शुरू की हैं जो आगे बढ़ते हुए वित्तीय प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करेंगी। इसके अलावा, कंपनी कर्ज कम करके अपनी बैलेंस शीट को भी मजबूत कर रही है।

SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि उद्योग के मोर्चे पर भारतीय पाइप प्रोसेस इंडस्ट्री की वृद्धि की संभावनाएं अच्छी हैं और FY23 से FY30 के बीच 6.1 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है, जिसका सपोर्ट तेल और गैस, रसायन/पेट्रोकेमिकल्स, इथेनॉल, बायोमास और बढ़ती बिजली खपत से होगा।

First Published - June 26, 2024 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट