DEE Development listing: DEE Development Engineers ने आज यानी बुधवार को स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री कर ली है। इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 203 रुपये के इश्यू प्राइस पर 67 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुए। बीएसई (BSE) पर, पाइपिंग सॉल्यूशंस कंपनी के शेयर 325 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से 60 फीसदी ज्यादा है।
लिस्टिंग के बाद, DEE के शेयर NSE और BSE पर 357 रुपये तक बढ़ गए, जो इश्यू प्राइस से 76 फीसदी अधिक है। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर BSE पर 365.70 के हाई लेवल तक पहुंच गए, जो 12.52 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है। 11 बजे BSE पर कंपनी के शेयर
DEE, भारतीय प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी ऑयल एंड गैस, पावर (जिसमें न्यूक्लियर शामिल है), केमिकल और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्री के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के जरिये स्पेशलाइज्ड प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है।
IPO ने निवेशकों के आकर्षण को तेजी से खींचा है। डेटा के मुताबिक, इसके इश्यू को कुल मिलाकर 103.03 गुना सब्सक्राइब किया गया था। योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIBs) के लिए कोटा 206.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए कोटा 149.38 गुना सब्सक्राइब हुआ। खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए रिजर्व्ड हिस्सों में 23.66 गुना बोली लगाई गई।
DEE एक मजबूत कंपटीटर वाली स्थिति में है। कंपनी के पास पहले से ही स्थापित क्लाइंट रिलेशनशिप और स्पेशल ऑफरिंग का डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है। गौरतलब है कि कंपनी एक मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के मामले में मुनाफे में रही है।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट ने अपने IPO नोट में कहा था, ‘हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण जोखिमों पर ध्यान देने की जरूरत है। DEE का बिजनेस तेल और गैस, पावर, और केमिकल जैसे उद्योगों में मंदी से प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से प्रतिस्पर्धा चुनौतीपूर्ण है। इसके अलावा, इसकी सब्सिडियरी कंपनियों द्वारा किए गए नुकसान की निगरानी जरूरत है।
इस बीच, कंपनी ने क्षमता विस्तार योजनाएं शुरू की हैं जो आगे बढ़ते हुए वित्तीय प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करेंगी। इसके अलावा, कंपनी कर्ज कम करके अपनी बैलेंस शीट को भी मजबूत कर रही है।
SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि उद्योग के मोर्चे पर भारतीय पाइप प्रोसेस इंडस्ट्री की वृद्धि की संभावनाएं अच्छी हैं और FY23 से FY30 के बीच 6.1 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है, जिसका सपोर्ट तेल और गैस, रसायन/पेट्रोकेमिकल्स, इथेनॉल, बायोमास और बढ़ती बिजली खपत से होगा।