शेयर बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी! ऑल टाइम हाई से 8639 अंक गिरा सेंसेक्स, जानें गिरावट के कारण

निवेशक डोनल्ड ट्रम्प की टीम और मॉनेटरी पॉलिसी के आउटलुक को लेकर सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसकी वजह से वैश्विक बाजारों में आज थोड़ी सुस्ती देखी गई।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- November 18, 2024 | 5:28 PM IST

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुआ। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और एनर्जी स्टॉक्स में बिकवाली की वजह से बाजार गिरावट में रहा।

निवेशक डोनल्ड ट्रम्प (Donald trump) की टीम की तरफ से अगले संकेतों और मॉनेटरी पॉलिसी के आउटलुक को लेकर सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसकी वजह से वैश्विक बाजारों में आज थोड़ी सुस्ती देखी गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज चढ़कर 77,863.54 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,965.06 अंक तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत या 241.30 अंक की गिरावट लेकर 77,339.01 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.34 फीसदी या 78.90 अंक फिसलकर 23,453.80 के लेवल पर क्लोज हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 29 के शेयर लाल जबकि 21 के हरे निशान में बंद हुए।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टीसीएस (TCS) का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ। इन्फोसिस (Infosys) का शेयर भी 2.82 फीसदी गिरकर बंद हुआ जिससे सेंसेक्स पर काफी दबाव पड़ा। इसके अलावा एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्रा सीमेंट के शेयर लाल निशान में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर 2% से ज्यादा चढ़ गया। साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

शेयर बाजार आज गिरावट की वजह ?

1. टीसीएस, इन्फोसिस जैसे आईटी स्टॉक्स और एनर्जी स्टॉक्स में बिकवाली की वजह से बाजार आज गिरकर बंद हुआ।

2. विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजारों से बिकवाली अभी भी जारी है। इसकी वजह से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है और उसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है।

3. कंपनियों के दूसरी तिमाही नतीजे निवेशकों के उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने के चलते भी बाजार के सेंटीमेंट प्रभावित हुए हैं।

विदेशी निवेशकों ने 2024 में अबतक 15,827 करोड़ रुपये निकाले

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों से निवेश निकालने का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक्सचेंज के डेटा के अनुसार, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार से 1,849.87 करोड़ रुपये निकाले।

बता दें कि विदेशी निवेशक डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने के बीच भारतीय शेयर बाजार के महंगा होने के कारण चीन की स्टॉक मार्केट में पैसा लगा रहा है। इस ताजा बिकवाली के साथ, विदेशी निवेशकों ने 2024 में अब तक 15,827 करोड़ रुपये का कुल ऑउटफ्लो दर्ज किया है।

First Published : November 18, 2024 | 3:51 PM IST