Closing Bell: वैश्विक बाजारों से मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (23 जनवरी) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई। ऑटो, आईटी, सीमेंट और चुनिंदा हेल्थकेयर स्टॉक्स में तेजी की वजह से शेयर बाजार आज चढ़कर बंद हुआ। हालांकि, देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे नरम रहने और डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ शुल्क बढ़ाने की योजना से बाजार में तेजी को सीमित कर दिया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को 10 अंक चढ़कर 76,414.52 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,202 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 115.39 अंक या 0.15% चढ़कर 76,520 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी वापस 23,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 50 अंक या 0.22% की बढ़त लेकर 23,205 पर क्लोज हुआ।
टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्रा सीमेंट्स 7 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर भी मुख्य रूप से लाभ में रहे।
टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, पावर ग्रिड सबसे अधिक गिरावट लेकर बंद हुआ। इसके अलावा कोटक बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, एलएन्डटी और टीसीएस गिरावट में बंद हुए।
शेयर बाजार में आज बढ़त की वजह?
वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर सकारात्मक रुख के बीच आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कमोडिटी शेयरों में जोरदार खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त में रहे।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल?
एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग और सियोल गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार गुरुवार को मध्य सेशन के दौरान बढ़त ने कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए।
बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?
बेंचमार्क शेयर बाजार इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को दिन के चढ़कर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही के आंकड़ों से निजी बैंक शेयरों को बढ़ावा मिला। साथ ही आईटी स्टॉक्स में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला।
बीएसई सेंसेक्स 567 अंक (0.75 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 76,405 पर और निफ्टी 131 अंक (0.57 प्रतिशत) बढ़कर 23,155 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 1.34 फीसदी और 1.63 फीसदी की गिरावट आई।