facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

Closing Bell: शेयर बाजार की ‘ग्रीन क्लोजिंग’, सेंसेक्स 227 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,800 के पार, इन शेयरों में आई तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी तेजी के साथ 23,801.40 अंक पर खुला। अंत में यह 63.20 अंक या 0.27 फीसदी की वृद्धि लेकर 23,813.40 पर बंद हुआ।

Last Updated- December 27, 2024 | 4:07 PM IST
VA Tech Wabag

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार (27 दिसंबर) को हरे निशान में बंद हुए। एशियाई बाजारों में तेजी और फार्मा, ऑटो तथा फाइनेंशियल स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2024 के अंत में किसी बड़े ट्रिगर्स के नहीं होने की वजह से स्टॉक मार्केट में आज बढ़ोतरी देखने को मिली।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार (27 दिसंबर) को 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर 78,607.62 पर खुला। खुलते ही यह 300 अंक की बढ़त लेकर 78,783.96 तक पहुंच गया। अंत में सेंसेक्स 226.59 अंक या 0.29% की बढ़त के साथ 78,699.07 पर क्लोज हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी तेजी के साथ 23,801.40 अंक पर खुला। अंत में यह 63.20 अंक या 0.27 फीसदी की वृद्धि लेकर 23,813.40 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर टॉप गेनर रहा। इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, स्टेट बैंक या एसबीआई (SBI) का शेयर 1.5% टूट गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जोमैटोम, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर गिरावट में बंद हुए।

सेंसेक्स इस हफ्ते 659 अंक गिरा, निफ्टी 225 अंक फिसला

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स में इस सप्ताह 659 अंक की गिरावट आई। इससे पिछले सप्ताह भी सेंसेक्स गिरकर बंद हुआ था। सेंसेक्स पिछले शुक्रवार (20 दिसंबर) को 78,042 पर क्लोज हुआ था जबकि आज (27 दिसंबर) को 78,699 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी-50 में भी इस सप्ताह 225 अंक की गिरावट आई। निफ्टी 20 दिसंबर को 23,588 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि आज (27 दिसंबर) को 23,813 पर क्लोज हुआ।

गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

गुरुवार को, प्रमुख बेंचमार्क मिला जुला रहा, जिसमें बीएसई सेंसेक्स 78,472.48 पर सपाट बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 23,750.20 पर बंद हुआ। बेंचमार्क निफ्टी-50 पिछले सप्ताह 5% गिरने के बाद इस सप्ताह अब तक 0.7% चढ़ चुका है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs ) ने गुरुवार को लगातार आठवें सत्र में भारतीय शेयर बेचे और नेट आधार पर 23.77 अरब रुपये (278.83 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे। विश्लेषकों के अनुसार, पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद घरेलू शेयर राहत की सांस ले रहे हैं। बेंचमार्क निफ्टी 50 अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज के समर्थन क्षेत्र के आसपास मंडरा रहा है।

डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो पर रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार (27 दिसंबर) को 25 पैसे लुढ़ककर 85.52 के ऑल टाइम लो पर बंद हुआ। महीने के अंत में आयातक डॉलर की मांग और नॉन-डिलीवरेबल फॉरवर्ड मार्केट में ऊंची डॉलर बोलियों और सीमित बिक्री दबाव से रुपये के एक्सचेंज रेट पर दबाव पड़ा।

Mamata Machinery IPO की शानदार लिस्टिंग

निवेशकों को छप्परफाड़ लिस्टिंग गेन देते हुए ममता मशीनरी के शेयर स्टॉक मार्केट में शुक्रवार (27 दिसंबर) को धमाकेदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ममता मशीनरी के शेयर ₹600 पर लिस्ट हुए, जो ₹243 के इश्यू प्राइस से 147% ज्यादा है। बीएसई (BSE) पर भी कंपनी के शेयर ₹600 पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 147% ज्यादा है। ममता मशीनरी के निवेशकों को हर शेयर पर 357 रुपये का लिस्टिंग गेन मिला है।

First Published - December 27, 2024 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट