facebookmetapixel
ट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावटIIT मद्रास और हीरो मोटोकॉर्प मिलकर करेंगे भविष्य की मोबिलिटी पर शोधखाली पड़ी कार से महीने के ₹30 हजार तक कमा रहे हैं लोग, जानें कैसे काम करती है कार होस्टिंगUS टैरिफ के बीच बिकवाली का अलर्ट! 5 Pharma Stocks में मिल रहे 30% तक की गिरावट के संकेतचीन ने ‘निगेटिव इमोशंस’ के खिलाफ किया युद्ध का ऐलान, इंटरनेट से हटाएगा ‘बैड वाइब्स’

Closing Bell: शेयर बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी; Sensex 617 अंक फिसला, Nifty 22,489 पर बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty) भी 0.95 प्रतिशत या 216.05 अंक की गिरावट के साथ 22,488.65 पर बंद हुआ।

Last Updated- May 30, 2024 | 4:25 PM IST
Drop in Block deal: Decrease in wholesale deals due to market decline, falling to 6 month low in November बाजार में गिरावट से थोक सौदों में आई कमी, नवंबर में 6 महीने के निचले स्तर पर आया

Closing Bell Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजों से पहले निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex today) पिछले बंद भाव के मुकाबले गिरावट में खुला और इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान 73,668.73 अंक तक लुढ़क गया। अंत में सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत या 617.30 अंक की गिरावट लेकर 73,885.60 के लेवल पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty) भी 0.95 प्रतिशत या 216.05 अंक की गिरावट के साथ 22,488.65 पर बंद हुआ।

Top Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील के शेयर (Tata Steel Share) में रही जो 5.84 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। साथ ही टाइटन, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और मारुति समेत 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

Top Gainers

दूसरी तरफ, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान में रहे।

शेयर बाजार में आज गिरावट की वजह ?

1. एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, रिटेल और हाई नेट वर्थ वाले निवेशकों ने मई के मध्य से 28 मई तक भारतीय सूचकांक फ्यूचर में अपनी लॉन्ग पोजीशन को कम किया है।

2. इसके अलावा, वैश्विक ब्याज दरों के लंबे समय तक बने की रहने की संभावनाओं की वजह से वैश्विक बाजारों में गिरावट का भी देसी शेयर बाजार पर असर पड़ा।

3. इसके अतिरिक्त, बाजार में फिलहाल मुनाफावसूली भी देखी जा रही है। निवेशक लोक सभा चुनाव के नतीजों से पहले बाजार में हालिया उथल-पुथल से खुद को बचाने के लिए भी सतर्क रुख अपना रहे हैं। भारत के आम चुनाव के नतीजे 4 जून को जारी होंगे।

एक्सपर्ट्स की क्या राय ?

बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, “लोक सभा चुनाव के नतीजे जारी होने से पहले विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) और व्यक्तिगत ट्रेडर्स इंडेक्स फ्यूचर्स पर नेट लॉन्ग निवेशक बने हुए हैं। यह दर्शाता है कि इस बात की पूरी संभावना है कि देश में एनडीए की सरकार बनेगी।”

उन्होंने कहा, ”इसके अलावा बाजार में फिलहाल मुनाफावसूली भी देखी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशक इस अस्थिर बाजार में किसी भी अप्रत्याशित नुकसान से खुद को बचाना चाहते हैं।”

First Published - May 30, 2024 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट