शेयर बाजार

Closing Bell: अंतिम 30 मिनट में निवेशकों की मुनाफावसूली से फिसला बाजार! Sensex 75,391 पर बंद, Nifty 25 अंक टूटा

लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे जारी होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं जिसके चलते बाजार में ज्यादा अस्थिरता बनी हुई है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 27, 2024 | 4:43 PM IST

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में इक्विटी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंतिम 30 मिनट में निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिससे बाजार लाल निशान में बंद हुआ।

पिछले हफ्ते आरबीआई (RBI) के सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड (Dividend) देने पर फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार तेजी आई थी।

वहीं, लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे जारी होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं जिसके चलते बाजार में ज्यादा अस्थिरता बनी हुई है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ 75,655.46 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76,009.68 अंक के लेवल तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत या 19.89 अंक की गिरावट लेकर 75,390.50 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.11 फीसदी या 24.65 अंक की गिरावट लेकर 22,932.45 अंक के लेवल पर बंद हुआ। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान यह 23,110.80 तक चला गया था।

Top Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो (Wipro) , एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

Top Gainers

दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

शेयर बाजार में आज इस वजह से आई गिरावट

1. निवेशकों ने आज बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली की जिसकी वजह से सेंसेक्स दिन के हाईएस्ट लेवल से लगभग 835 अंक गिरकर 75,175.27 के निचले स्तर पर आ गया।

2. इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली आईटीसी (ITC) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट की वजह से भी बाजार फिसलकर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स हरे से लाल निशान में आ गए।

3. इंडेक्स हैवीवेट और एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी के शेयरों (ITC Share) में बिकवाली से भी बाजार की बढ़त कम हुई।

सेंसेक्स ने पहली बार 76,000 का लेवल छुआ

सेंसेक्स (Sensex) ने आज इंट्रा-डे ट्रेड में पहली बार 76,000 का स्तर छुआ, जबकि निफ्टी सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में मामूली गिरावट के साथ बंद होने से पहले ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

First Published : May 27, 2024 | 4:36 PM IST