शेयर बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट! Sensex 385 अंक फिसला, Nifty 121 अंक टूटा; जानें मार्केट में गिरावट के कारण

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.49% या 120.50 अंक की गिरावट लेते हुए 24,647.80 पर क्लोज हुआ।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 16, 2024 | 4:02 PM IST

Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में सोमवार (16 दिसंबर) को गिरकर बंद हुए। आईटी और मेटल स्टॉक्स में गिरावट की वजह से बाजार आज गिरकर बंद हुआ। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज (16 दिसंबर) को गिरावट में खुला। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान यह 81,551.28 अंक तक गिर गया था। अंत में सेंसेक्स 0.47% या 384.55 अंक गिरकर 81,748.57 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.49% या 120.50 अंक की गिरावट लेते हुए 24,647.80 पर क्लोज हुआ। निफ्टी की 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सिर्फ 9 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे जबकि एक के शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर सबसे ज्यादा 1.93% गिरकर बंद हुआ। साथ ही अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्रा सीमेंट, टीसीएस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर इन्फोसिस, टाटा मोटर्स के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

बाजार में गिरावट के बावजूद इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर चढ़कर बंद हुए।

शेयर बाजार में आज (16 दिसंबर) गिरावट की वजह ?

अमेरिका का सेंट्रल बैंक फेडरल के ब्याज दरों घटाने को लेकर अनिश्चिताओं के बीच आईटी स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बाद मेटल स्टॉक्स में गिरावट का भी बाजार के सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर पड़ा।

वहीं, इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट ने भी बाजार को नीचे खींचा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, ”शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे सेशन के बाद बाजार ने सप्ताह की शुरुआत धीमी गति से की और लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी पहले हाफ में धीरे-धीरे नीचे चला गया और फिर शेष सेशन के दौरान एक सीमा के भीतर कारोबार किया।”

उन्होंने कहा, ”क्षेत्रीय रुझान मिलेजुले रहे जबकि मेटल, आईटी और एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट के कारण रियल्टी और फार्मा में बढ़त सिमित हो गई। इस बीच, ब्रोडर इंडेक्स ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। प्रत्येक इंडेक्स में आधे प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई।”

इस सप्ताह कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

निवेशकों का फोकस इस हफ्ते होने वाले अहम केंद्रीय बैंकों के फैसलों पर केंद्रित है। इसमें जापान का बैंक (Bank of Japan) और चीन का पीपुल्स बैंक (People’s Bank of China – PBOC) शामिल हैं।

अमेरिका में फेडरल रिजर्व 18 दिसंबर को अपना फैसला सुनाने वाला है। बाजार की उम्मीदें CME FedWatch टूल के अनुसार 25 बेसिस प्वाइंट की ब्याज दर में कटौती की ओर इशारा कर रही हैं।

बीते शुक्रवार बाजार की चाल

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (13 दिसंबर) को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरकर 843.16 अंकों यानी 1.04% की बढ़त के साथ 82,133.12 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स ने 82,192.61 के ऊपरी स्तर और 80,082.82 के निचले स्तर पर कारोबार किया।

एनएसई निफ्टी50 भी 219.60 अंकों यानी 0.89% की बढ़त के साथ 24,768.30 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 24,792.30 का ऊपरी स्तर और 24,180.80 का निचला स्तर छुआ।

First Published : December 16, 2024 | 3:41 PM IST