Closing Bell: पिछले ट्रेडिंग सेशन में सात महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज करने के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (14 जनवरी) को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। हालांकि, आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजारों में तेजी को सीमित कर दिया। इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1.4% गिरकर बंद हुए थे।
इससे पहले पिछले ट्रेडिंग सेशन में दोनों इंडेक्स में लगभग 1.4% की गिरावट आई। आर्थिक वृद्धि और तीसरी तिमाही कॉरपोरेट रिजल्ट्स को लेकर चिंता ने बाजार को प्रभावित किया है। विदेशी निवेशकों ने जनवरी में अब तक भारतीय शेयरों से 2.75 अरब डॉलर निकाल लिए हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (14 जनवरी) को मामूली बढ़त के साथ 76,335 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 500 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 169 अंक या 0.22% चढ़कर 76,499.63 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ ओपन हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 23,200 के पार तक चला गया था। अंत में यह 90.10 अंक या 0.39% की बढ़त लेकर 23,176.05 पर क्लोज हुआ।
आज इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स का शेयर 5% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। एनटीपीसी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे।
आईटी स्टॉक्स में गिरावट
एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर भी नुकसान में रहे।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।
अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। डॉव जोंस 0.86% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जहां निवेशकों ने कैटरपिलर, जेपी मॉर्गन और यूनाइटेडहेल्थ जैसे गैर-टेक्नोलॉजी शेयरों पर ध्यान दिया। दूसरी ओर, नैस्डैक 0.38% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने 0.16% की मामूली बढ़त दर्ज की।