facebookmetapixel
डॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Closing Bell: आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार में रिकवरी पर लगाई लगाम, सेंसेक्स 170 चढ़ा; निफ्टी 23,200 के करीब बंद, अदाणी पोर्ट टॉप गेनर

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर भी नुकसान में रहे।

Last Updated- January 14, 2025 | 4:21 PM IST
Stock market

Closing Bell: पिछले ट्रेडिंग सेशन में सात महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज करने के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (14 जनवरी) को हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। हालांकि, आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजारों में तेजी को सीमित कर दिया। इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1.4% गिरकर बंद हुए थे।

इससे पहले पिछले ट्रेडिंग सेशन में दोनों इंडेक्स में लगभग 1.4% की गिरावट आई। आर्थिक वृद्धि और तीसरी तिमाही कॉरपोरेट रिजल्ट्स को लेकर चिंता ने बाजार को प्रभावित किया है। विदेशी निवेशकों ने जनवरी में अब तक भारतीय शेयरों से 2.75 अरब डॉलर निकाल लिए हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (14 जनवरी) को मामूली बढ़त के साथ 76,335 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 500 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 169 अंक या 0.22% चढ़कर 76,499.63 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ ओपन हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 23,200 के पार तक चला गया था। अंत में यह 90.10 अंक या 0.39% की बढ़त लेकर 23,176.05 पर क्लोज हुआ।

आज इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स का शेयर 5% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। एनटीपीसी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे।

आईटी स्टॉक्स में गिरावट

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर भी नुकसान में रहे।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।

अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। डॉव जोंस 0.86% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जहां निवेशकों ने कैटरपिलर, जेपी मॉर्गन और यूनाइटेडहेल्थ जैसे गैर-टेक्नोलॉजी शेयरों पर ध्यान दिया। दूसरी ओर, नैस्डैक 0.38% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने 0.16% की मामूली बढ़त दर्ज की।

First Published - January 14, 2025 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट