Cement Stock to Buy: अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में मंगलवार (22 जुलाई) को शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर बाजार खुलने के बाद दो फीसदी से ज्यादा गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह हलचल अप्रैल-जून तिमाही नतीजों जारी करने के बाद आई है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा (मूल कंपनी के मालिकों के कारण) वित्त वर्ष 2026 की जून में समाप्त तिमाही के लिए 48.9 फीसदी बढ़कर 2,226 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि कुल बिक्री वॉल्यूम 9.7 फीसदी बढ़कर 3.683 करोड़ टन हो गई।
ब्रोकरेज फर्मों ने तिमाही प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। साथ ही अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी जारी कर दी है। ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह रखी है और 14,600 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 13,750 रुपये कर दिया है। पहले यह 12,800 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से करीब 10 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप रहा। अल्ट्राटेक की तरफ से खरीदी गई संपत्तियों की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने पर ज़ोर दिया। मैनेजमेंट की टिप्पणियों से पता चलता है कि मांग में सुधार और बिक्री वृद्धि उद्योग के औसत से आगे निकलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Afcons Infra share price: चेनाब ब्रिज बनाने वाली कंपनी के शेयर में तेजी, ₹6800 करोड़ के ऑर्डर से स्टॉक 4% उछला
मोतीलाल ओसवाल ने अल्ट्राटेक सीमेंट को सेक्टर में टॉप पिक बनाते हुए ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 14,600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 16 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि सरकार की तरफ से बुनियादी ढांचा गतिविधियों और ग्रामीण एवं शहरी आवास क्षेत्रों में अपेक्षित सुधार से मांग मजबूत बनी हुई है। मोतीलाल ओसवाल ने इंडिया सीमेंट्स और केसोराम एसेट्स के सफल इंटीग्रेशन के साथ-साथ कैपेसिटी विस्तार और ऑपरेशनल एफिशयंसी के लिए अल्ट्राटेक के अनुशासित आउटलुक को भी रेखांकित किया।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पर अपनी ‘HOLD’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 13,628 रुपये कर दिया है। पहले यह 11,859 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 8 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
नुवामा का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट की वॉल्यूम वृद्धि वित्त वर्ष 2025-26 में दोहरे अंकों में रहने की उम्मीद है। अल्ट्राटेक की घरेलू क्षमता वित्त वर्ष 27 के अंत तक लगभग 212 मिलियन मीट्रिक टन तक पहुंचने की उम्मीद है। इसी पॉजिटिविटी को दर्शाते हुए ब्रोकरेज ने अपने लक्षित ईवी/एबिटा मल्टिपल को 18 गुना से बढ़ाकर 19 गुना कर दिया है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)