facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

जून में 9 महीने के उच्चस्तर पर पहुंचा नकदी कारोबार, डेरिवेटिव ट्रेडिंग में लगातार गिरावट

एनएसई व बीएसई में संयुक्त रूप से रोजाना औसत नकदी कारोबार बढ़कर 1.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2024 के बाद का सर्वोच्च स्तर है।

Last Updated- July 03, 2025 | 10:18 PM IST
Money

जून में इक्विटी नकदी कारोबार लगातार चौथे महीने बढ़ा, वहीं डेरिवेटिव में ट्रेडिंग वॉल्यूम लगातार दूसरे महीने फिसल गया। नकदी बाजार में वॉल्यूम वृद्धि बाजारों में लगातार चौथे महीने हुई बढ़त के कारण हुई, जिससे बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी नौ महीने में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। दूसरी ओर, नियामकीय सख्ती का वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) ट्रेडिंग पर असर जारी रहा। एफऐंडओ में रोजाना औसत कारोबार मामूली घटकर 345.85 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो चार महीने का निचला स्तर है।

एनएसई व बीएसई में संयुक्त रूप से रोजाना औसत नकदी कारोबार बढ़कर 1.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2024 के बाद का सर्वोच्च स्तर है जब बाजार सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचे थे। बाजार नियामक ने नवंबर 2024 से एफऐंडओ नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें साप्ताहिक एक्सपायरी को प्रति एक्सचेंज केवल एक इंडेक्स तक सीमित करना और लॉट साइज को बढ़ाना शामिल है। इस कदम से समग्र कारोबार प्रभावित हुआ है।

विशेषज्ञों ने कहा कि दोनों एक्सचेंजों के लिए एक्सपायरी दिनों में आगामी बदलाव से कारोबार में और नरमी आ सकती है, हालांकि यह केवल अल्पावधि के लिए ही होगा। एक अन्य बदलाव के तहत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने डेरिवेटिव खंड के लिए नए उपायों की घोषणा की है, जिसमें ओपन इंटरेस्ट (ओआई) और बाजार व्यापी पोजीशन की सीमा की गणना के लिए एक नया फार्मूला पेश किया गया है।

First Published - July 3, 2025 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट