2025 Top 5 Fundamental Stocks: साल के पहले दिन बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। हालांकि, बाद में बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई। दोपहर के कारोबार तक बेंचमार्क इंडेक्स करीब आधा फीसदी तक उछल गए। सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ गया। जबकि, निफ्टी 23700 के पार निकल गया। बाजार के इस मूड-माहौल के बीच लंबी अवधि के नजरिए से मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश का अच्छा मौका है।
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) मजबूत फंडामेंटल वाले 5 दमदार शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही अगले 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट दिया है। इन शेयरों में Polycab India, Apl Apollo Tubes, Amara Raja Energy, TCI, JK Lakshmi Cement शामिल हैं। इनमें निवेशकों को 65 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।
Polycab India पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है। स्टॉक पर टारगेट प्राइस 8300 रुपये रखा है। 31 दिसंबर 2024 को स्टॉक 7272 पर बंद हुआ था। इस भाव से निवेशकों को अगले एक साल में 14 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।
Apl Apollo Tubes पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1850 रुपये है। 31 दिसंबर 2024 को 1568 रुपये था। इस तरह निवेशकों को इस शेयर में 18 फीसदी रिटर्न अगले एक साल में मिल सकता है। पिछले एक साल में इस शेयर का रिटर्न सपाट करीब 3 फीसदी है।
Amara Raja Energy पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1967 रुपये है। 31 दिसंबर 2024 को स्टॉक का भाव 1199 रुपये पर था। इस तरह शेयर आगे करीब 65 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। इस शेयर का सालभर का रिटर्न 45 फीसदी से ज्यादा रहा है।
ब्रोकरेज ने TCI में खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। स्टॉक का टारगेट प्राइस 1400 रुपये प्रति शेयर रखा है। 31 दिसंबर 2024 को स्टॉक 1150 पर सेटल हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 22 फीसदी का रिटर्न जेनरेट कर सकता है। बीते एक साल का रिटर्न 40 फीसदी रहा है।
JK Lakshmi Cement पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 1100 रुपये है। 31 दिसंबर 2024 को स्टॉक 836 रुपये पर था। यहां से शेयर अगले एक साल में 32 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। बीते एक साल में इस शेयर का करीब 8 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है।
निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) ने 2024 का अंत निवेशकों को 8.4% का रिटर्न देने के साथ किया। हालांकि, यह साल 2023 के लगभग 20% के रिटर्न से काफी कम है। कॉरपोरेट कंपनियों के तिमाही नतीजों में नरमी और पिछली तिमाही में लगातार विदेशी बिकवाली से बाजार पर असर पड़ा है।
साल 2024 में सेंसेक्स 5,898.75 अंक या 8.16 प्रतिशत उछला और निफ्टी 1,913.4 अंक या 8.80 प्रतिशत बढ़ा। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स इस साल 27 सितंबर को 85,978.25 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया और उसी दिन एनएसई निफ्टी भी 26,277.35 के अपने ऑल टाइम लेवल पर पंहुचा था।
बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स इंडेक्स 2024 के पहले कुछ महीनों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, कंपनियों के सुस्त तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार की वार्षिक लाभ को लगभग 8.5% तक कम कर दिया और यहां तक कि शेयरों को करेक्शन के मोड़ में धकेल दिया।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)