Budget week: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस हफ्ते में अंत में बजट पेश करेंगी। बजट से पहले बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते तीन प्रमुख घटनाएं बाजार की दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है। इनमें अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बुधवार को आने वाले नतीजे, गुरुवार को फ्यूचर्स एन्ड ऑप्शंस की मंथली एक्सपाइरी और शनिवार को केंद्रीय बजट 2025 शामिल है।
भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह छह ट्रेडिंग सेशन के लिए खुले रहेंगे। केंद्रीय बजट 2025 के चलते शनिवार को शेयर बाजार में फुल डे ट्रेडिंग सेशन रखा गया है। वहीं, पिछले हफ्ता बाजार लगातार तीसरे हफ्ते साप्ताहिक गिरावट लेकर बंद हुए।
निफ्टी50 के शेयरों विप्रो टॉप गेनर रहा। आईटी कंपनी का स्टॉक 14 फीसदी चढ़ गया। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ग्रासिम, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस अन्य प्रमुख लाभ में रहे और इनमें 3 से 7 प्रतिशत तक की वृद्धि आई।
दूसरी तरफ, ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 12 प्रतिशत के करीब फिसल गए। डॉ रेड्डीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत ओएनजीसी के शेयर 4 से 7% तक फिसल गए।
इंडिया वीआईएक्स (Volatility Index) बाजार में नियर टर्म के दौरान वोलैटिलिटी बढ़ने के संकेत दे रहा है। मोमेंटम के प्रमुख संकेतक डेली वीकली चार्ट पर पॉजिटिव अंतर दिखा रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स
मौजूदा लेवल: 76,190
सपोर्ट: 75,800; 75,200
रेसिस्टेंस: 77,050; 78,150
हाल के सप्ताहों में सेंसेक्स निचले स्तर पर रहा है। इंडेक्स को 77,000 अंक से ऊपर लगातार बाधा का सामना करना पड़ रहा है। मंथली फाइबोनैचि चार्ट से पता चलता है कि सेंसेक्स में पुलबैक रैली के लिए 77,000-अंक से ऊपर स्थिरता जरूरी है।
अगर सेंसेक्स 77 हजार से ऊपर के स्तर को बनाए रखता है तो इंडेक्स 78,150 तक चढ़ सकता है। इसके बाद सेंसेक्स छोटी-छोटी रैली लेकर 79,300 – 80,000 तक का अपसाइड दिखा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ अगर सेंसेक्स 75,700 के स्तर से नीचे जाता है तो इसमें 75,200 और 74,350 के स्तर तक गिरावट आ सकती है।
वीकली फाइबोनैचि चार्ट बीएसई सेंसेक्स के 75,150 से 77,250 के बीच ट्रेडिंग रेंज में रहने की संभावना जता रहा है। वहीं, यह अपसाइड में 79,000 अंक तक जा सकता है। सेंसेक्स के अंतरिम सपोर्ट 75,800 – 75,550 – 75,350 लेवल पर बना हुआ।
NSE Nifty
मौजूदा लेवल: 23,092
सपोर्ट लेवल: 23,000; 22,700
रेसिस्टेंस: 23,450
निफ्टी पिछले एक महीने से अधिक समय से अपने शार्ट टर्म मूविंग एवरेज – 20-डीएमए (डेली मूविंग एवरेज) से नीचे संघर्ष करता दिख रहा है। 23,450 पर 20-डीएमए इंडेक्स के लिए प्रमुख शार्ट टर्म बाधा बनी हुई है।
हालांकि, ADX (एवरेज डाएक्शनल इंडेक्स) संकेत दिखा रहा है कि करेंट ट्रेंड में नरमी आ सकती है और बियर्स (bears) कुछ राहत ले सकते हैं। ऐसे में अगर निफ्टी 20-डीएमए से ऊपर टूटता है, तो नियर टर्म में 23,800 के स्तर तक उछल सकता है। वहीं, डाउनसाइड पर, 23,000 अंक से नीचे लगातार ट्रेडिंग, 22,700 तक गिरावट को ट्रिगर कर सकती है। लॉन्ग टर्म चार्ट से पता चलता है कि निफ्टी 22,250 पर अपने 20-एमएमए (मंथली मूविंग एवरेज) को टेस्ट करने के लिए तैयार है। इसे नीचे में 21,500 के स्तर पर में सपोर्ट मिला हुआ है।