facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

निवेशकों को मिलेगा डबल बोनांजा! ये रिटेल कंपनी बोनस के साथ करेगी डिविडेंड का एलान, शेयर ने पकड़ी रफ़्तार

कंपनी ने मंगलवार (29) को बाजार बंद होने के बाद बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अगले महीने होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी देंगे।

Last Updated- April 30, 2025 | 10:54 AM IST
Nazara Technologies Stock Split and Bonus Share

Bonus Share: देश के कई शहरों में रिटेल चैनल चलाने वाली वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड (V Mart Retail) के शेयर बुधवार (30 अप्रैल) को बाजार खुलते ही 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बोनस शेयर को मंजूरी पर विचार करने की सूचना के चलते आया है। बीएसई पर कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3440 रुपये तक चढ़ गए।

कंपनी ने मंगलवार (29) को बाजार बंद होने के बाद बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अगले महीने होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी देंगे। यह बैठक शुक्रवार (2 मई) को आयोजित की जानी है। बैठक में जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी किए जाएंगे।

वी-मार्ट रिटेल ने एक अन्य एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि कंपनी सोमवार (5 मई) को निवेशकों को एनालिस्ट्स के लिए कॉनफेरेन्स कॉल आयोजित करेगी। वी-मार्ट पूरे एक रिटेल स्टोर चेन है। कंपनी एक छत के नीचे कपड़े, जूते, घर के सामान, सामान्य सामान और किराना सामान जैसी वस्तुओं बेचती हैं।

ALSO READ | 1:1 बोनस शेयर का मौका! 5 साल में 3396% रिटर्न देने वाले Multibagger Stock पर निवेशकों की नजर

डिविडेंड भी दे सकती है कंपनी

वी-मार्ट ने 23 अप्रैल को जारी फाईलिंग में बताया था कि बोर्ड की बैठक 2 मई, 2025 को बुलाई गई है। बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 और मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने पर विचार और मंजूरी दी जायेगी। साथ ही यदि कोई डिविडेंड हो तो, उसे भी विचार करने के साथ मंजूरी दी जायेगी।

वी-मार्ट डिविडेंड हिस्ट्री

रिटेल सेक्टर की कंपनी ने अगस्त, 2022 में अंतिम बाद डिविडेंड का एलान किया था। तब कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 0.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं, जुलाई 2019 में कंपनी ने 1.70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने साल 2018, 2017 और 2016 में शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दिया था।

ALSO READ | Bajaj Finance Q4 Results: कमाया ₹3,940 करोड़ का मुनाफा, 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान

वी-मार्ट स्टॉक परफॉर्मेंस

वी-मार्ट के शेयर अपने हाई से 27% नीचे चल रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान शेयर 12.73% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर 6.37% चढ़ा है। जबकि छह महीने में शेयर 26.46% गिरा है। एक साल में स्टॉक ने 52.33% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 4,517.30 रुपये और 52 वीक्स लो 2,058.70 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 6,501.87 करोड़ रुपये है।

First Published - April 30, 2025 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट