Bonus Share: देश के कई शहरों में रिटेल चैनल चलाने वाली वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड (V Mart Retail) के शेयर बुधवार (30 अप्रैल) को बाजार खुलते ही 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बोनस शेयर को मंजूरी पर विचार करने की सूचना के चलते आया है। बीएसई पर कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3440 रुपये तक चढ़ गए।
कंपनी ने मंगलवार (29) को बाजार बंद होने के बाद बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अगले महीने होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस शेयर के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी देंगे। यह बैठक शुक्रवार (2 मई) को आयोजित की जानी है। बैठक में जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी किए जाएंगे।
वी-मार्ट रिटेल ने एक अन्य एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि कंपनी सोमवार (5 मई) को निवेशकों को एनालिस्ट्स के लिए कॉनफेरेन्स कॉल आयोजित करेगी। वी-मार्ट पूरे एक रिटेल स्टोर चेन है। कंपनी एक छत के नीचे कपड़े, जूते, घर के सामान, सामान्य सामान और किराना सामान जैसी वस्तुओं बेचती हैं।
ALSO READ | 1:1 बोनस शेयर का मौका! 5 साल में 3396% रिटर्न देने वाले Multibagger Stock पर निवेशकों की नजर
वी-मार्ट ने 23 अप्रैल को जारी फाईलिंग में बताया था कि बोर्ड की बैठक 2 मई, 2025 को बुलाई गई है। बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 और मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने पर विचार और मंजूरी दी जायेगी। साथ ही यदि कोई डिविडेंड हो तो, उसे भी विचार करने के साथ मंजूरी दी जायेगी।
रिटेल सेक्टर की कंपनी ने अगस्त, 2022 में अंतिम बाद डिविडेंड का एलान किया था। तब कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 0.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं, जुलाई 2019 में कंपनी ने 1.70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। कंपनी ने साल 2018, 2017 और 2016 में शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दिया था।
ALSO READ | Bajaj Finance Q4 Results: कमाया ₹3,940 करोड़ का मुनाफा, 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान
वी-मार्ट के शेयर अपने हाई से 27% नीचे चल रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान शेयर 12.73% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर 6.37% चढ़ा है। जबकि छह महीने में शेयर 26.46% गिरा है। एक साल में स्टॉक ने 52.33% रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 4,517.30 रुपये और 52 वीक्स लो 2,058.70 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 6,501.87 करोड़ रुपये है।