IGL Bonus share: गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने निवेशकों को मंगलवार को बड़ी गुड़ न्यूज दी है। कंपनी ने पहली बार बोनस इश्यू का एलान किया है। रेगुलेटरी फाईलिंग के मुताबिक, कंपनी हर एक 1 शेयर पर निवेशकों को 1 बोनस शेयर देगी।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने मंगलवार (10 दिसंबर) को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की। आईजीएल का शेयर 1:50 बजे 0.34% या 1.30 रुपये बढ़कर 386.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 5% से ज्यादा चुके हैं।
आईजीएल (IGL) ने 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि प्रत्येक 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2 रुपये का पूरी तरह से पेड अप शेयर दिया जाएगा।
आईजीएल ने रेगुलेटरी फाईलिंग में कहा, ”एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले पूरी तरह से पेड अप प्रत्येक शेयर पर 1 शेयर दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। इसे शेयरहोल्डर्स की तरफ से बोनस इश्यू को अप्रूवल मिलने के बाद तय किया जाएगा।’
शुरूआती कारोबार में 2.26% चढ़ा शेयर
आईजीएल के शेयर (IGL Stock) में आज सुबह से ही हलचल देखने को मिल रही है। गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का शेयर मंगलवार (10 दिसंबर) सुबह 2.26% चढ़कर खुला। वहीं, बीते एक सप्ताह में कंपनी का शेयर 5% से ज्यादा चढ़ा है।