facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

अदाणी की वजह से LIC को हुआ 3450 करोड़ का फायदा, जानें कैसे

Last Updated- May 22, 2023 | 9:55 PM IST
LIC new biz premium drops 50% in April

22 मई, 2023 को अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लिए अच्छी खबर लेकर आया। LIC के पोर्टफोलियो के मूल्य में 3,447 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। यह उछाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एएम सप्रे समिति की सिफारिश के चलते देखने को मिला, रेकमंडेशन कहा गया था कि अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग के मूल्य हेरफेर के आरोप के संबंध में कोई रेगुलेटरी फैलियर देखने को नहीं मिला। निवेशकों का भरोसा इस खबर से और मजबूत हुआ कि अदाणी समूह फंड प्राप्त करने के लिए गैर-प्रमुख रियल एस्टेट संपत्तियों को बेचना चाहते हैं।

अदाणी समूह की एक सूचीबद्ध फर्म, अदाणी एंटरप्राइजेज के मूल्य में सबसे अधिक 18.84 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक अदाणी एंटरप्राइजेज में 4.26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। समूह की एक अन्य कंपनी अदाणी पोर्ट्स ने भी सोमवार के कारोबारी सत्र में 6.03 प्रतिशत की बढ़त हासिल की, जिसमें एलआईसी की Q4FY23 के दौरान 9.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

अन्य अदाणी समूह के शेयरों जैसे कि अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस और अदाणी ग्रीन एनर्जी में भी लाभ देखा गया, प्रत्येक की ऊपरी सर्किट सीमा 5 प्रतिशत तक पहुंच गई। इसके अलावा, अंबुजा सीमेंट और एसीसी में 22 मई को क्रमशः 5 प्रतिशत और 4.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक दोनों कंपनियों में 1 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी थी।

इसके विपरीत, बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स उसी दिन 234 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 61,963.68 पर बंद हुआ। इनके परिणामस्वरूप, अदाणी के शेयरों में एलआईसी की हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 22 मई को बढ़कर 43,325.39 करोड़ रुपये हो गया, जो 19 मई को 39,878.68 करोड़ रुपये था।

बिजनेस टुडे में छपी खबर के मुताबिक, वेंचुरा सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विनीत बोलिनजकर अदाणी ग्रुप के शेयरों को लेकर पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि सेबी की हालिया मंजूरी से पता चलता है कि ग्रुप में कोई कॉर्पोरेट कुशासन नहीं है और अदाणी के शेयरों में पहले की गिरावट बाहरी कारकों के कारण थी। बोलिनजकर का सुझाव है कि संस्थागत निवेशक अब इन शेयरों को खरीदने में दिलचस्पी ले सकते हैं क्योंकि अनिश्चितताओं का समाधान हो गया है। उन्होंने विशेष रूप से अदाणी टोटल गैस, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज का जिक्र करते हुए समूह के अच्छे वैल्यूएशन, ग्रोथ कैपिटल के एक्सेस और मजबूत स्थिति पर प्रकाश डाला।

एक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दो अदाणी ग्रुप के शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है: ये शेयर हैं अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड। उनका मानना है कि वितरण संशोधन अधिनियम (Distribution Amendment Act) में संभावित बदलावों से अदाणी ट्रांसमिशन को फायदा हो सकता है। वहीं, मुंद्रा बंदरगाह की सफलता के बाद, अडानी पोर्ट्स को अच्छे विकास की उम्मीद है। जेफरीज ने यह भी नोट किया कि अदाणी पोर्ट्स, भारत के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर के रूप में, ग्राहकों को व्यापक समाधान प्रदान करने के लिए लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में विस्तार करने की योजना बना रहा है।

अदाणी समूह के शेयरों में मजबूत देखी गई है, जिससे निवेशकों और विश्लेषकों का विश्वास बढ़ा है। वे और ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं और संभावित टार्गेट प्राइस पर चर्चा कर रहे हैं।

First Published - May 22, 2023 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट