Axis Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के शेयर शुक्रवार को बाजार खुलते ही करीब 7 फीसदी टूट गए। बैंक के शेयरों में यह गिरावट अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी करने के एक दिन बाद आई है। प्राइवेट सेक्टर क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता ऐक्सिस बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 4 फीसदी घटकर 5,806 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के दौरान कर्ज चूक में इजाफा होने से बैंक के मुनाफे पर दबाव पड़ा। स्टॉक में जारी हलचल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेटिजी जारी कर दी है। नुवामा ने स्टॉक को होल्ड करने की रेटिंग दी है जबकि मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रेटिंग को न्यूट्रल पर बरकरार रखा है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ से डाउनग्रेड कर ‘HOLD’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस भी घटाकर 1,180 रुपये कर दिया। पहले यह 1400 रुपये था। एक्सिस बैंक के शेयर गुरुवार को 1160 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हमने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बांकी की आय में 5.4 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2027 के लिए 6.3 प्रतिशत की कटौती का अनुमान जताया है। यह पहले से ही आम सहमति के आधार से कम है। हमने वित्त वर्ष 2026 के आय अनुमानों के आधार पर, शेयर का वैल्यूएशन 1.7 गुना बुक वैल्यू पर करते हुए अपने टारगेट प्राइस को 1,400 रुपये से घटाकर 1,180 रुपये कर दिया है।”
ब्रोकरेज के अनुसार, एक्सिस बैंक को अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में ब्याज दरों में कटौती के मामले में अधिक प्रयास करने हैं। इसलिए हमें उम्मीद है कि
बार-बार होने वाले उतार-चढ़ाव को देखते हुए प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले इस शेयर पर मिलने वाला डिस्काउंट बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: HDFC AMC की तगड़ी कमाई से ब्रोकरेज गदगद, ₹6,530 तक के दिए टारगेट! BUY रेटिंग बरकरार
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक पर अपनी ‘Neutral‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव से करीब 8 फीसदी ज्यादा है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि शेष कर्ज के रिवैल्यूएशन से भी बैंक के मार्जिन पर दबाव बना रहेगा। हालांकि, बैंक ने अपने पूरे चक्र के मार्जिन अनुमान को लगभग 3.8 प्रतिशत पर बनाए रखा है। हमने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए अपने आय अनुमानों में क्रमशः 8.6 प्रतिशत और 5.7 प्रतिशत की कटौती की है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक्सिस बैंक पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस घटाकर 1300 रुपये कर दिया है। पहले यह 1400 रुपये था। इस तरह, स्टॉक मौजूदा भाव से 20 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कुल मिलाकर, एक्सिस बैंक का प्रदर्शन कमजोर रहा। मार्जिन, ग्रोथ और एसेट क्वालिटी में कमी दिखी। यही वजह है कि यह अन्य बैंकों की तुलना में पीछे है। स्टॉक की वैल्यू दोबारा बढ़ने के लिए ग्रोथ, एसेट क्वालिटी और क्रेडिट कॉस्ट पर नजर रखना जरूरी है। हालांकि, लोन ग्रोथ तिमाही आधार पर बढ़ी है। लेकिन यह अब भी इंडस्ट्री की तुलना में कम है। रिटेल ग्रोथ भी धीमी बनी हुई है। आने वाले समय में यही सबसे अहम पहलू रहेगा। इस पर ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें: Smallcap Stocks: ब्रेकआउट के बाद जोश में ये 6 शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 32% तक की तेजी के संकेत
वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही में देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 4 फीसदी घटकर 5,806 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के दौरान कर्ज चूक में इजाफा होने से बैंक के मुनाफे पर दबाव पड़ा। बैंक ने अपने एसेट क्लासिफिकेशन और आय पहचान नीतियों में बदलाव किया। उससे उसे अधिक चूक और ज्यादा प्रावधान संबंधित खर्च की स्थिति का सामना करना पड़ा।
बैंक ने एक बयान में कहा, ‘चूक वाले कर्ज की पहचान के लिए तकनीकी मानकों का इस्तेमाल किया गया। इससे वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए प्रावधान और आकस्मिक व्यय सहित परिसंपत्ति गुणवत्ता मानक प्रभावित हुए। तकनीकी प्रभाव काफी हद तक कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट साधनों तथा एकमुश्त निपटान खातों तक ही सीमित रहा।’ वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बैंक ने 8,200 करोड़ रुपये की नई चूक दर्ज कीं जो सालाना और तिमाही आधार पर 71 प्रतिशत की वृद्धि थी। परिणामस्वरूप, बैंक का ऋण हानि प्रावधान बढ़कर 3,900 करोड़ रुपये हो गया जो तिमाही आधार पर 2.85 गुना और सालाना आधार पर 1.52 गुना अधिक था।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)