facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग की

Smallcap Stocks: ब्रेकआउट के बाद जोश में ये 6 शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 32% तक की तेजी के संकेत

Smallcap Stocks: IXIGO, HGS, Gujarat Apollo जैसे शेयरों में आया जबरदस्त ब्रेकआउट — अभी भी है मुनाफा कमाने का मौका!

Last Updated- July 18, 2025 | 9:09 AM IST
SmallCap Stocks

शेयर बाजार में गुरुवार को स्मॉलकैप शेयरों (Smallcap Stocks) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बाजार बंद होने तक जहां BSE Sensex 0.4% की गिरावट में था, वहीं BSE SmallCap इंडेक्स 0.3% ऊपर और MidCap इंडेक्स 0.07% की हल्की तेजी में नजर आए। 250 कंपनियों वाले BSE Smallcap Index में से 156 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे। खास बात ये रही कि Ixigo (Le Travenues Technology), Hinduja Global Solutions, Radhika Jeweltech, Ksolves India, Gujarat Apollo Industries और Mirc Electronics जैसे छह स्मॉलकैप शेयरों में 9% से 20% तक की तेज बढ़त देखने को मिली। इन सभी शेयरों ने डेली चार्ट पर ब्रेकआउट दिया है और अब ये Bollinger Bands के ऊपरी स्तर से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, जो आगे और तेजी के संकेत दे रहे हैं। आइए जानते हैं इन 6 स्मॉलकैप शेयरों का टेक्निकल आउटलुक क्या कहता है और किस स्तर तक जा सकते हैं इनके दाम।

Ixigo (Le Travenues Technology): ₹207.47 पर दिखा जोश, ₹243 तक जा सकता है भाव

मौजूदा भाव: ₹207.47

संभावित टारगेट: ₹243.60

अपसाइड की संभावना: 17.4%

सपोर्ट लेवल: ₹192

रेजिस्टेंस: ₹209.75; ₹217.73; ₹228.70

Ixigo का शेयर इस समय ₹207.47 पर ट्रेड कर रहा है और ₹192 का मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। अगर शेयर इस सपोर्ट से ऊपर बना रहता है, तो इसमें ₹243.60 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। रास्ते में ₹209.75, ₹217.73 और ₹228.70 जैसे लेवल रेजिस्टेंस का काम करेंगे। फिलहाल, ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है और ब्रेकआउट के बाद शॉर्ट टर्म में तेजी जारी रह सकती है।

यह भी पढ़ें: RIL Share: इसी साल ₹3.3 लाख करोड़ कमा चुकी है मुकेश अंबानी की कंपनी, 37 में से 34 एनालिस्ट बोले खरीदो, चेक करें टारगेट

ixigo stock

Hinduja Global Solutions (HGS): ₹612 के पास ब्रेकआउट, ₹730 तक जा सकता है शेयर

मौजूदा भाव: ₹612

संभावित टारगेट: ₹730

अपसाइड की संभावना: 19.3%

सपोर्ट लेवल: ₹590

रेजिस्टेंस: ₹590; ₹637; ₹644; ₹682

HGS के शेयर ने ₹590 का सपोर्ट पकड़ा हुआ है और फिलहाल ₹612 के आसपास अपने 200-DMA (मूविंग एवरेज) को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। अगर यह स्तर पार हो जाता है, तो ₹637, ₹644 और ₹682 के रेजिस्टेंस पार करके यह ₹730 तक जा सकता है। ट्रेंड अभी भी मजबूत दिख रहा है और ऊपर की ओर मूवमेंट की संभावना बनी हुई है।

Hinduja Global

Gujarat Apollo Industries: ₹426 पर मजबूत पकड़, ₹535 तक की तेजी की उम्मीद

मौजूदा भाव: ₹426

संभावित टारगेट: ₹535

अपसाइड की संभावना: 25.6%

सपोर्ट लेवल: ₹412

रेजिस्टेंस: ₹432; ₹458; ₹491

गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज का शेयर ₹412 के मजबूत सपोर्ट पर खड़ा है और ऊपर की ओर ₹432, ₹458 और ₹491 पर रुकावटों का सामना कर सकता है। यदि ये सभी लेवल पार हो जाते हैं, तो शेयर ₹535 तक की रैली दिखा सकता है। वीकली चार्ट पर सुपर ट्रेंड लाइन के पास रेजिस्टेंस है, जिसे पार करना जरूरी होगा।

Gujarat Apollo

Mirc Electronics: सस्ते शेयर में बड़ा उछाल, ₹25 तक जा सकता है दाम

मौजूदा भाव: ₹18.9

संभावित टारगेट: ₹25

अपसाइड की संभावना: 32.3%

सपोर्ट लेवल: ₹17.12

रेजिस्टेंस: ₹21; ₹23.50

Mirc Electronics का शेयर ₹18.90 पर ट्रेड कर रहा है और इसमें ₹17.12 का मजबूत सपोर्ट है। अगर यह सपोर्ट कायम रहता है, तो ₹21 और ₹23.50 के रेजिस्टेंस पार कर यह शेयर ₹25 तक जा सकता है। छोटे निवेशकों के लिए यह शेयर अच्छा मौका दे सकता है क्योंकि इसमें तेजी की रफ्तार तेज नजर आ रही है।

Mirc Electronics

Radhika Jeweltech: ₹98.75 से निकलकर ₹108 की ओर बढ़ने का संकेत

मौजूदा भाव: ₹98.75

संभावित टारगेट: ₹108

अपसाइड की संभावना: 9.4%

सपोर्ट लेवल: ₹92.44

रेजिस्टेंस: ₹100.24; ₹101.17

राधिक ज्वेलटेक का शेयर ₹92.44 के सपोर्ट के ऊपर बना हुआ है और अब ₹100.24 और ₹101.17 जैसे स्तरों पर रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है। ये दोनों रेजिस्टेंस 200-DMA और 100-Week MA के आसपास हैं। अगर इन दोनों लेवल्स को ब्रेक किया गया तो शेयर ₹108 तक तेजी दिखा सकता है।

यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन से पहले PL Capital ने चुने ये 9 दमदार शेयर, पोर्टफोलियो में रख लें; बन सकता है अच्छा मुनाफा

Radhika Jeweltech

Ksolves India: ₹375 पर टिका हुआ, ₹435 तक का दिखा रहा है रास्ता

मौजूदा भाव: ₹375

संभावित टारगेट: ₹435

अपसाइड की संभावना: 16%

सपोर्ट लेवल: ₹363

रेजिस्टेंस: ₹375; ₹420

Ksolves India का शेयर ₹363 के सपोर्ट से ऊपर बना हुआ है और ₹375 के अपने 100-DMA पर रेजिस्टेंस झेल रहा है। अगर यह स्तर पार हो जाता है, तो ₹420 पर 200-DMA की अगली रुकावट का सामना करना होगा। ब्रेकआउट के बाद शेयर ₹435 तक जा सकता है। टेक्निकल इंडिकेटर्स फिलहाल मजबूती के संकेत दे रहे हैं।

Ksolves India

First Published - July 18, 2025 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट