facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

HDFC AMC की तगड़ी कमाई से ब्रोकरेज गदगद, ₹6,530 तक के दिए टारगेट! BUY रेटिंग बरकरार

Q1 में तगड़ी कमाई और रिकॉर्ड AUM ग्रोथ के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक को लेकर हुए बुलिश, ऑपरेटिंग मार्जिन और SIP फ्लो ने बढ़ाया भरोसा।

Last Updated- July 18, 2025 | 9:45 AM IST
HDFC AMC

देश की दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC AMC ने जून तिमाही (Q1FY26) में ऐसा प्रदर्शन किया है कि बड़े-बड़े ब्रोकरेज हाउस इसको लेकर पॉजिटिव हैं। कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। यही वजह है कि एंटीक, मोतीलाल ओसवाल और नुवामा जैसे बड़े ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी पर ‘BUY’ यानी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।

तगड़ा मुनाफा और ग्रोथ

HDFC AMC ने Q1FY26 यानी अप्रैल-जून तिमाही में जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का प्रॉफिट 24% की दर से बढ़कर करीब ₹7,500 करोड़ तक पहुंच गया, वहीं रेवेन्यू 25% की ग्रोथ के साथ ₹9,680 करोड़ तक पहुंचा। सबसे खास बात यह रही कि कंपनी का खर्च सिर्फ 8% ही बढ़ा, जिससे ऑपरेटिंग मार्जिन और मजबूत हो गया। ब्रोकरेज का मानना है कि अगले तीन सालों में कंपनी 16–17% की दर से मुनाफा कमा सकती है।

AUM में जबरदस्त बढ़त

HDFC AMC का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM अब ₹8.29 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। SIP यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए AUM 25% की बढ़त के साथ ₹2 लाख करोड़ पर पहुंचा है। SIP के बढ़ते ट्रेंड के कारण कंपनी की आमदनी में भी लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। यही वजह है कि ब्रोकरेज इसे लॉन्ग टर्म के लिए मजबूत ऑप्शन मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें: RIL Share: इसी साल ₹3.3 लाख करोड़ कमा चुकी है मुकेश अंबानी की कंपनी, 37 में से 34 एनालिस्ट बोले खरीदो, चेक करें टारगेट

Antique Stock Broking: अनुमान बढ़ाया, टारगेट ₹6,200 रखा

CMP: ₹5,510 | टारगेट प्राइस: ₹6,200 | सिफारिश: BUY, संभावित रिटर्न: 13%

Antique की रिपोर्ट HDFC AMC को लेकर बहुत पॉज़िटिव है। उन्होंने FY26 से FY28 के बीच कंपनी के मुनाफे में 2% से 5% तक की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस लगातार मजबूत होती जा रही है, खासकर खर्च पर कंट्रोल और SIP से बढ़ते रेवेन्यू की वजह से। उनका कहना है कि AMC सेक्टर की लीडिंग कंपनियों में HDFC AMC का नाम टॉप पर रहेगा। इसी भरोसे के साथ Antique ने स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹6,200 तय किया है।

Nuvama: SIP, Equity AUM और ब्रांड वैल्यू बना रही कंपनी को मजबूत

CMP: ₹5,510 | टारगेट प्राइस: ₹6,530 | सिफारिश: BUY, संभावित रिटर्न: 19%

Nuvama की रिपोर्ट में कहा गया है कि HDFC AMC की सबसे बड़ी ताकत उसका Equity AUM में ग्रोथ और मजबूत ब्रांड वैल्यू है। कंपनी का Equity AUM लगातार बढ़ रहा है, जिससे उसकी कमाई पर सीधा असर पड़ रहा है। SIP फ्लो भी रिकॉर्ड स्तर पर है, जो कंपनी की स्टेबिलिटी को दिखाता है। उनका मानना है कि यह ग्रोथ सिर्फ तिमाही नतीजों तक सीमित नहीं है, बल्कि लॉन्ग टर्म में भी कंपनी निवेशकों के लिए मजबूत रिटर्न दे सकती है। Nuvama ने HDFC AMC का टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹6,530 कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Smallcap Stocks: ब्रेकआउट के बाद जोश में ये 6 शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 32% तक की तेजी के संकेत

Motilal Oswal: मार्जिन और रेवेन्यू में दमदार सुधार

CMP: ₹5,510 | टारगेट प्राइस: ₹6,400 | सिफारिश: BUY, संभावित रिटर्न: 16%

Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के तिमाही नतीजों ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ और ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले सालों की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर हुआ है। उन्होंने FY26 और FY27 के प्रॉफिट अनुमान में करीब 3% की बढ़ोतरी की है। साथ ही ये भी जोड़ा कि HDFC AMC अब SEBI से एक खास निवेश प्लेटफॉर्म (SIF) की मंजूरी की कोशिश कर रही है, जिससे कंपनी को आगे नई ग्रोथ की दिशा मिल सकती है। Motilal ने टारगेट प्राइस ₹6,400 रखा है और स्टॉक को “Buy” रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - July 18, 2025 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट