facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

लगातार दो हफ्ते की मार के बाद इस हफ्ते चढ़कर बंद हुआ शेयर बाजार, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी दिखा असर

Stock Market: वृहद विदेशी निवेशकों की बिकवाली की रफ्तार भी थोड़ी कम हुई है और शुक्रवार को उन्होंने केवल 12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Last Updated- November 03, 2023 | 9:44 PM IST
Share Market

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है, जिससे दरें उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकने की उम्मीद फिर बढ़ गई है। फेड के इसी हफ्ते के फैसले का असर शेयर बाजार पर भी दिखा और बेंचमार्क सूचकांक आज लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुए। अमेरिकी सरकारी बॉन्ड की यील्ड में भी इसी कारण नरमी आई है।

सेंसेक्स आज 283 अंक चढ़कर 64,364 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 97 अंक की बढ़त के साथ 19,231 पर बंद हुआ। दो हफ्ते तक गिरावट पर बंद होने के बाद इस हफ्ते सेंसेक्स 0.9 फीसदी और निफ्टी 1 फीसदी बढ़त में रहा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को संकेत दिया कि 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में हालिया तेजी के कारण दर बढ़ोतरी की जरूरत कुछ कम हो गई है।

हालांकि फेड ने दरों में बढ़ोतरी का विकल्प खुला रखा है मगर उसके रुख में नरमी से दर वृद्धि थमने की उम्मीद जग गई है, जिस कारण दुनिया भर के बाजार जोश में दिखे। 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड कई साल के उच्च स्तर से घटकर 4.65 फीसदी पर रह गई थी। पिछले महीने यह 16 साल के उच्चतम स्तर 5 फीसदी को लांघ गई थी।

बहरहाल विश्लेषकों ने आगाह किया कि दिसंबर में फेड की बैठक से पहले आने वाले वृहद आर्थिक आंकड़े बताएंगे कि दर बढ़ेगी अथवा नहीं।

फेड और अन्य केंद्रीय बैंकों की नजरें पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष पर भी हैं। उन्हें फिक्र है कि विवाद गहराने पर ईरान और अन्य तेल उत्पादक देश भी इसमें शामिल हो सकते हैं, जिसका असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ सकता है।

मुद्रास्फीति को लक्ष्य के भीतर लाने का प्रयास कर रहे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के केंद्रीय बैंकों के लिए तेल के दाम में तेजी चुनौती खड़ी कर सकती है। अभी तक तेल बाजार पर इस संघर्ष का असर नहीं दिखा है। ब्रेंट क्रूड 87.8 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले महीने युद्ध शुरू होने से पहले के भाव से कम है।

कंपनियों के नतीजों से भी निवेशकों का हौसला बढ़ा है। अक्टूबर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह भी 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो अभी तक का दूसरा सर्वा​धिक आंकड़ा है।

वृहद विदेशी निवेशकों की बिकवाली की रफ्तार भी थोड़ी कम हुई है और शुक्रवार को उन्होंने केवल 12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

विश्लेषकों ने कहा कि नरम वै​श्विक आ​र्थिक हालात के बीच भारत में निरंतर वृद्धि देखकर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक दोबारा शुद्ध खरीदार बन सकते हैं। अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने 21,680 करोड़ रुपये की निकासी की थी। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले साल दिसंबर के बाद लगातार सबसे ज्यादा सत्रों में गिरावट आई थी।

मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक सौरभ मुखर्जी ने कहा, ‘बयान से स्पष्ट है कि फेड आगे दरें नहीं बढ़ाएगा। मजबूत आ​र्थिक आंकड़ों और कंपनियों के अच्छे नतीजों से भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर ​स्थिति में है।’

उन्होंने कहा, ‘यदा-कदा राजनीतिक झटके लगते रहते हैं मगर बाजार पर इनका ज्यादा प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है। तेल के दाम ठहरे रहे और ब्याज दरें नहीं बढ़ीं तो रुपया भी ​स्थिर होगा। इससे विदेशी निवेशक फिर शेयर बाजार में रकम लगाने लगेंगे।’

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर आज 2,267 शेयर बढ़त में और 1,422 गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स के आधे से ज्यादा शेयर लाभ में रहे।

First Published - November 3, 2023 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट