Maruti suzuki share price: ऑटो सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के शेयर गुरुवार (30 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 1.25 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह एक्शन दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद देखने को मिल रहा है। मारुति के तिमाही नतीजे भले ही मिलेजुले रहे लेकिन ब्रोकरेज कंपनियां ऑटो स्टॉक पर पूरी तरह से बुलिश नजर आ रही है। ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने बेहतर आउटलुक को देखते हुए मारुति सुजुकी पर BUY रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने Q3 नतीजों के बाद मारुति सुजुकी पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 13,900 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बुधवार को मारुति के शेयर 11973 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह कंपनी के शेयर बुधवार के बंद भाव के मुकाबले लॉन्ग टर्म में 16% का अपसाइड दिखा सकते है।
ब्रोकरेज ने कहा कि ई-विटारा के लुआनच और हैचबैक डिमांड में धीरे-धीरे रिकवरी से कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है।
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी मारुति सुजुकी पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 15,335 रुपते का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर लॉन्ग टर्म में 28% का अपसाइड दिखा सकता है। बुधवार को मारुति के शेयर 11973 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल भी मारुति सुजुकी पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने मारुति पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखते हुए 14,500 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह बुधवार (29 जनवरी) के बंद भाव की तुलना में शेयर लॉन्ग टर्म में 21% का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज (BoFa) ने भी मारुति सुजुकी पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। साथ ही 14,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह बुधवार (29 जनवरी) के बंद भाव की तुलना में शेयर आगे चलकर 17% का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही में नतीजे मामूली रूप से कम रहने के बावजूद आगे चलकर वॉल्यूम और मर्जिंग दोनों में सुधार को उम्मीद है। डिस्काउंट देने से थोड़ा बहुत फर्क पड़ा है लेकिन इसका प्रभाव ज्यादा नहीं रहा। चौथी तिमाही में मर्जिंग में सुधार की उम्मीद है।
श की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का दिसंबर तिमाही में स्टैंर्डअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13% बढ़कर 3,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,130 करोड़ रुपये था। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया का ऑपरेशन से रेवेन्यू 16% बढ़कर 38,492.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 33,308.7 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने तीसरी तिमाही में कुल 5,66,213 वाहन बेचे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 4,66,993 यूनिट रही। जबकि निर्यात 99,220 यूनिट्स का रहा, जो किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 5,01,207 यूनिट थी, जिसमें घरेलू बाजार में 4,29,422 यूनिट और निर्यात बाजार में 71,785 यूनिट शामिल थे।
दिसंबर तिमाही के दौरान, कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक नेट सेल दर्ज की, जो 36,802 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 31,860 करोड़ रुपये थी।
मारुति सुजुकी के शेयर गुरुवार (30 जनवरी) को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 1.25% तक चढ़ गए। वहीं, पिछले एक महीने में ऑटो कंपनी का शेयर लगभग 11 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, बीते छह महीने के दौरान शेयर में लगभग 7% की गिरावट आई है। पिछले एक साल में ऑटो कंपनी का स्टॉक 20% से ज्यादा चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 13,675 रुपये जबकि 52 वीक लो 9,915 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप (Maruti Suzuki Mcap) 3,77,283 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।