शेयर बाजार

Defence Stock: हाई से 60% टूटने के बाद मोतीलाल ओसवाल ने कहा- BUY का सही समय, ₹1600 तक जा सकता है भाव

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आर्डर में सुधार और हाल के अधिग्रहण को देखते हुए जेन टेक्नोलॉजीज पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 18, 2025 | 12:41 PM IST

Stock to Buy: देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के सुस्त नतीजे और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार में भारी दबाव देखा जा रहा है। ब्रोडर मार्केटस में हाई वैल्यूएशन के कारण स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार की चिंता को बढ़ा दिया है। सोमवार को आठ दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लगाने के बाद बाजार मंगलवार को फिर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।बाजार में इस मूड-माहौल को देखते हुए एनालिस्ट्स मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं।

बाजार में कमजोर रुख के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने डिफेन्स सेक्टर की कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। जेन टेक्नोलॉजीज एंटी ड्रोन सिस्टम समेत सिमुलेटर, ट्रेनिंग सिस्टम और रोबोटिक्स समेत कई तरह के डिफेन्स प्रोडक्ट बनाती है।

Zen Technologies: टारगेट प्राइस ₹1600| रेटिंग BUY| अपसाइड 48%|

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आर्डर में सुधार और हाल के अधिग्रहण को देखते हुए जेन टेक्नोलॉजीज पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 1600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह यह डिफेन्स स्टॉक लॉन्ग टर्म में 48% का रिटर्न दे सकता है। जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर सोमवार को 1079 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक वर्तमान में FY26/27E अर्निंग्स पर 29.5x/20.2x P/E पर ट्रेड कर रहा है। हमने अपने अनुमान नीचे की ओर संशोधित किए हैं ताकि 3Q के प्रदर्शन और उम्मीद से कम ऑर्डर इनफ्लो को बैलेंस किया जा सके।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हमने अपना टारगेट मल्टीपल भी नीचे किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले कंपनी को हाई ग्रोथ की उम्मीदों पर अधिक वैल्यूएशन मिल रहा था, लेकिन FY26 तक ग्रोथ कमजोर दिख रही है। हमें उम्मीद है कि FY26 के बाद बड़े सिम्युलेटर ऑर्डर्स, हालिया अधिग्रहणों और MoUs से कुल ऑर्डरिंग में सुधार होगा। कंपनी की क्षमताएं सिम्युलेटर, एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी और अन्य नए क्षेत्रों में बढ़ रही हैं।

जेन टेक्नोलॉजीज शेयर हिस्ट्री

जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर पिछले समय से दबाव में चल रहा है। मंगलवार को स्टॉक बीएसई पर 6.93% गिरकर 1004 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक महीने में शेयर 55% टूट चुका है। जबकि पिछले छह महीने में स्टॉक में 42% की गिरावट आई है। हालांकि, स्टॉक ने पिछले एक साल में 20% और दो साल में 315% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,628 रुपये और 52 वीक लो 800 रुपये है। बीएसई (BSE) पर स्टॉक का मार्केट कैप (Mcap) 9,029 करोड़ रुपये है।

जेन टेक्नोलॉजीज Q3 रिजल्ट्स

ज़ेन टेक्नोलॉजीज का दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% घटकर 38.62 करोड़ रुपये रह गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 31.67 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 40.8% घटा है। यह सितम्बर तिमाही में 65.25 करोड़ रुपये था।

ज़ेन टेक्नोलॉजीज की ऑर्डर बुक एक अक्टूबर 2024 तक 956.74 करोड़ रुपये थी। वही, 31 दिसंबर, 2024 तक यह 816.91 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 141.52 करोड़ रुपये के ऑर्डर एग्जीक्यूट किए है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : February 18, 2025 | 12:41 PM IST