facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

BSE सेंसेक्स में शामिल होगी Adani Ports, टॉप 30 से बाहर होगी Wipro

Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड का शेयर 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,416 रुपये पर बंद हुआ जबकि विप्रो 0.5 प्रतिशत गिरकर 463.5 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- May 24, 2024 | 9:44 PM IST
कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंचा, Adani Ports Q4 results: Net Profit jumps 76% at Rs 2,040 cr, revenue up 19%

अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) को 30 शेयर वाले सेंसेक्स (Sensex) में विप्रो की जगह शामिल किया जाएगा। सेंसेक्स को ट्रैक करने वाले एशिया इंडेक्स ने शुक्रवार को एक सूचना में यह जानकारी दी है।

यह पहली बार है जब गौतम अदाणी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाली वाली किसी कंपनी को सेंसेक्स सूचकांक में शामिल किया जाएगा। सूचकांक में यह बदलाव 24 जून से प्रभावी होगा।

इस बदलाव को लेकर आश्चर्य जताया गया है क्योंकि कई विश्लेषकों का अनुमान था कि अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) को ऊंचे बाजार पूंजीकरण की वजह से सूचकांक में शामिल किया जाएगा।

अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड का मार्केट कैप 3.06 लाख करोड़ रुपये है, जबकि एईएल का मूल्यांकन 3.86 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि एक्सचेंज किसी इंडेक्स बदलाव की गणना के लिए फ्री फ्लोट बाजार पूंजीकरण पर विचार करते हैं। अदाणी पोर्ट्स की प्रवर्तक शेयरधारिता 65.9 प्रतिशत है, जबकि एईएल की 72.6 प्रतिशत है।

अदाणी पोर्ट्स को सेंसेक्स में मिल सकता है 1.2% वेटेज

विश्लेषकों का कहना है कि अदाणी पोर्ट्स को सेंसेक्स में 1.2 प्रतिशत भारांक मिल सकता है। नुवामा अल्टरनेटिव ऐंड क्वांटीटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार उसके शामिल होने से अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में करीब 2,100 करोड़ रुपये का निवेश आएगा, जबकि विप्रो में करीब 1,400 करोड़ रुपये की बिकवाली देखी जा सकती है। सेंसेक्स को करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों वाले पैसिव फंड ट्रैक करते हैं।

अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड का शेयर 1.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,416 रुपये पर बंद हुआ जबकि विप्रो 0.5 प्रतिशत गिरकर 463.5 रुपये पर बंद हुआ।

अदाणी पोर्ट्स इस समय 28.4 गुना के 12 महीने आगामी पीई अनुपात और 4.9 गुना के पीबी अनुपात पर कारोबार कर रहा है। तुलना करें तो सेंसेक्स का पीई और पीबी क्रम से 20.3 गुना और 3.2 गुना पर है।

सेंसेक्स के अलावा एशिया इंडेक्स ने चार अन्य सूचकांकों में भी बदलाव की घोषणा की है। उसने एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की जगह येस बैंक और केनरा बैंक को एसऐंडपी बीएसई बैंकेक्स में शामिल किया है। ट्रेंट को एस ऐंड पी बीएसई सेंसेक्स में दिवीज लैबोरेटरीज की जगह मिलेगी।

इस बीच, एस ऐंड पी बीएसई 100 सूचकांक में आरईसी, एचडीएफसी एएमसी, केनरा बैंक, कमिंस इंडिया और पंजाब नैशनल बैंक को पेज इंडस्ट्रीज, एसबीआई कार्ड्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, जुबिलेंट फूडवर्क्स और जी एंटरटेनमेंट की जगह शामिल किया जाएगा।

First Published - May 24, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट