facebookmetapixel
OpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भाव

Share Market Today: 200 से अधिक गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, 60 हजार के नीचे, निफ्टी भी 18000 से फिसला

Last Updated- January 13, 2023 | 9:30 AM IST
Stock market today

9:30 AM

ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 13 जनवरी को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स करीब 213 अंकों यानी 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 59,744.17  पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 18000 के स्तर से फिसल कर 17,798 पर है। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर हैं।

Pre-Opening- 

प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स 100 से अधिक  अंकों की तेजी के साथ 60100 के पार है।  निफ्टी करीब 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17871 के स्तर पर है। आज बाजार में फोकस में इंफोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर हैं।

 

कैसा रहेगा आज का बाजार

अमेरिका और भारत दोनों ही जगह महंगाई का डेटा आ गया है। दोनों ही जगह इसमें गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजार की बात करें तो महंगाई दर में आई गिरावट से बाजार में तेजी है। डाओ जोन्स में 217 अंकों की बढ़त पर रहा तो वहीं नैस्डैक में 0.64 फीसदी और S&P 500 में 0.35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

SGX Nifty में 70 अंकों की तेजी देखी जा रही है। इससे अनुमान है कि आज भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों से चल रही गिरावट पर लगाम लग सकती है। और बाजार में तेजी का मूड देखने को मिल सकता है।

अन्य एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 1.35 फीसदी की गिरावट है, जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.89 फीसदी की तेजी है।

डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे आ गया है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1900 डॉलर प्रति आउंस पर चला गया, जबकि क्रूड का भाव 84 डॉलर प्रति बैरल है।

 आने वाले नतीजे

13 जनवरी को Wipro, L&T Finance Holdings, Aditya Birla Money, Just Dial, The Anup Engineering, Choice International, Ganesh Housing Corporation Rajnish Wellness दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इसके चलते इन स्टॉक्स पर भी रखें नजर।

देश में खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 5.72 फीसदी पर आई

देश में खुदरा महंगाई दर (retail inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी। दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी।

गुरुवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से खुदरा महंगाई केआंकड़े जारी किए गए। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। नवंबर 2022 में भी खाद्य पदार्थों के दाम में कमी के चलते यह घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई थी।

आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की महंगाई पिछले महीने 4.19 फीसदी रही। जबकि नवंबर में यह 4.67 फीसदी थी।

First Published - January 13, 2023 | 7:34 AM IST

संबंधित पोस्ट