9:30 AM
ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 13 जनवरी को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स करीब 213 अंकों यानी 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 59,744.17 पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 18000 के स्तर से फिसल कर 17,798 पर है। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर हैं।
Pre-Opening-
प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स 100 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 60100 के पार है। निफ्टी करीब 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17871 के स्तर पर है। आज बाजार में फोकस में इंफोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर हैं।
कैसा रहेगा आज का बाजार
अमेरिका और भारत दोनों ही जगह महंगाई का डेटा आ गया है। दोनों ही जगह इसमें गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजार की बात करें तो महंगाई दर में आई गिरावट से बाजार में तेजी है। डाओ जोन्स में 217 अंकों की बढ़त पर रहा तो वहीं नैस्डैक में 0.64 फीसदी और S&P 500 में 0.35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
SGX Nifty में 70 अंकों की तेजी देखी जा रही है। इससे अनुमान है कि आज भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों से चल रही गिरावट पर लगाम लग सकती है। और बाजार में तेजी का मूड देखने को मिल सकता है।
अन्य एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 1.35 फीसदी की गिरावट है, जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.89 फीसदी की तेजी है।
डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे आ गया है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1900 डॉलर प्रति आउंस पर चला गया, जबकि क्रूड का भाव 84 डॉलर प्रति बैरल है।
आने वाले नतीजे
13 जनवरी को Wipro, L&T Finance Holdings, Aditya Birla Money, Just Dial, The Anup Engineering, Choice International, Ganesh Housing Corporation Rajnish Wellness दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इसके चलते इन स्टॉक्स पर भी रखें नजर।
देश में खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 5.72 फीसदी पर आई
देश में खुदरा महंगाई दर (retail inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी। दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी।
गुरुवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से खुदरा महंगाई केआंकड़े जारी किए गए। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। नवंबर 2022 में भी खाद्य पदार्थों के दाम में कमी के चलते यह घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई थी।
आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की महंगाई पिछले महीने 4.19 फीसदी रही। जबकि नवंबर में यह 4.67 फीसदी थी।