facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

Share Market Today: 200 से अधिक गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, 60 हजार के नीचे, निफ्टी भी 18000 से फिसला

Last Updated- January 13, 2023 | 9:30 AM IST
Stock market today

9:30 AM

ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 13 जनवरी को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स करीब 213 अंकों यानी 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 59,744.17  पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 18000 के स्तर से फिसल कर 17,798 पर है। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर हैं।

Pre-Opening- 

प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स 100 से अधिक  अंकों की तेजी के साथ 60100 के पार है।  निफ्टी करीब 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17871 के स्तर पर है। आज बाजार में फोकस में इंफोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर हैं।

 

कैसा रहेगा आज का बाजार

अमेरिका और भारत दोनों ही जगह महंगाई का डेटा आ गया है। दोनों ही जगह इसमें गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजार की बात करें तो महंगाई दर में आई गिरावट से बाजार में तेजी है। डाओ जोन्स में 217 अंकों की बढ़त पर रहा तो वहीं नैस्डैक में 0.64 फीसदी और S&P 500 में 0.35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

SGX Nifty में 70 अंकों की तेजी देखी जा रही है। इससे अनुमान है कि आज भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों से चल रही गिरावट पर लगाम लग सकती है। और बाजार में तेजी का मूड देखने को मिल सकता है।

अन्य एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 1.35 फीसदी की गिरावट है, जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.89 फीसदी की तेजी है।

डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे आ गया है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1900 डॉलर प्रति आउंस पर चला गया, जबकि क्रूड का भाव 84 डॉलर प्रति बैरल है।

 आने वाले नतीजे

13 जनवरी को Wipro, L&T Finance Holdings, Aditya Birla Money, Just Dial, The Anup Engineering, Choice International, Ganesh Housing Corporation Rajnish Wellness दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इसके चलते इन स्टॉक्स पर भी रखें नजर।

देश में खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 5.72 फीसदी पर आई

देश में खुदरा महंगाई दर (retail inflation) दिसंबर महीने में घटकर 12 महीने के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 5.88 फीसदी थी। दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी।

गुरुवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से खुदरा महंगाई केआंकड़े जारी किए गए। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। नवंबर 2022 में भी खाद्य पदार्थों के दाम में कमी के चलते यह घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई थी।

आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की महंगाई पिछले महीने 4.19 फीसदी रही। जबकि नवंबर में यह 4.67 फीसदी थी।

First Published - January 13, 2023 | 7:34 AM IST

संबंधित पोस्ट