facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 17,800 के पार

Last Updated- February 14, 2023 | 10:11 AM IST
stock market

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 17800 के पार निकला है। सेंसेक्स 231.10 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 60662.94, के स्तर पर नजर आ रहा था। जबकि निफ्टी 63.80 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 17834.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।
प्री-ओपनिंग

भारत के शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग सेशन में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। 09.02 बजे के आसपास सेंसेक्स 43.46 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 60388.38 के स्तर पर नजर आ रहा था। जबकि निफ्टी 81.30 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 17852.20 के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी 14 फरवरी को ग्लोबल मार्केट से संकेत मजबूत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 50 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की संभावना है। एशिया भी मजबूती दिख रही है। अमेरिका में आज महंगाई आंकड़ों से पहले तेजी देखी जा रही है। कल अमेरिकी बाजार भी 1% से ज्यादा उछलकर बंद हुए। जबकि डाओ जोन्स 377 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ । वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.14% चढ़कर बंद हुआ । नैस्डेक करीब 1.50% चढ़कर बंद हुआ।

खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

 

Zee Entertainment:

कम विज्ञापन और अधिक खर्च के कारण कंपनी के तिमाही प्रॉफिट में 92 फीसदी की गिरावट आई है । इसके अलावा, Domestic Advertisement के रेवेन्यू में भी16 फीसदी की गिरावट आई। वहीं कंपनी का कुल खर्च 10 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,800 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कंपनी की कुल आय पिछले साल के बराबर 2,100 करोड़ रुपये ही रही।

IRB Infrastructure:

निर्माण फर्म ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 94.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जोकि पिछले साल के 72.68 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 141.35 करोड़ रुपये हो गई है। कुल आय भी पिछले साल के 1,497.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये हो गई। वहीं फर्म का खर्च 1,280.22 करोड़ रुपये से घटकर 351.72 करोड़ रुपये हो गया।

Castrol India:

लुब्स निर्माता ने Q3FY23 में 193 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। जोकि पिछले साल 189 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवेन्यू 8 प्रतिशत बढ़कर 1,176 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 1,091 करोड़ रुपये था।

13 फरवरी को कैसा था बाजार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला। आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 250.86 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 60,431.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,740.95 अंक तक गया और नीचे में 60,245.05 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.60 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 17,770.90 अंक पर बंद हुआ।

 

First Published - February 14, 2023 | 8:13 AM IST

संबंधित पोस्ट