facebookmetapixel
अब एक ही स्टेटमेंट में दिखेगी कमाई से निवेश तक की पूरी तस्वीर!Stock Market: बिकवाली के दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: क्यों टैक्स एक्सपर्ट न्यू टैक्स रिजीम में अभी और सुधार की मांग कर रहे हैं?Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेट

Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 17,800 के पार

Last Updated- February 14, 2023 | 10:11 AM IST
stock market

बढ़त के साथ खुला बाजार

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 17800 के पार निकला है। सेंसेक्स 231.10 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 60662.94, के स्तर पर नजर आ रहा था। जबकि निफ्टी 63.80 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 17834.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।
प्री-ओपनिंग

भारत के शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग सेशन में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। 09.02 बजे के आसपास सेंसेक्स 43.46 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 60388.38 के स्तर पर नजर आ रहा था। जबकि निफ्टी 81.30 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 17852.20 के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

आज यानी 14 फरवरी को ग्लोबल मार्केट से संकेत मजबूत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 50 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

भारतीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने की संभावना है। एशिया भी मजबूती दिख रही है। अमेरिका में आज महंगाई आंकड़ों से पहले तेजी देखी जा रही है। कल अमेरिकी बाजार भी 1% से ज्यादा उछलकर बंद हुए। जबकि डाओ जोन्स 377 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ । वहीं S&P 500 इंडेक्स 1.14% चढ़कर बंद हुआ । नैस्डेक करीब 1.50% चढ़कर बंद हुआ।

खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

 

Zee Entertainment:

कम विज्ञापन और अधिक खर्च के कारण कंपनी के तिमाही प्रॉफिट में 92 फीसदी की गिरावट आई है । इसके अलावा, Domestic Advertisement के रेवेन्यू में भी16 फीसदी की गिरावट आई। वहीं कंपनी का कुल खर्च 10 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,800 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कंपनी की कुल आय पिछले साल के बराबर 2,100 करोड़ रुपये ही रही।

IRB Infrastructure:

निर्माण फर्म ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 94.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जोकि पिछले साल के 72.68 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 141.35 करोड़ रुपये हो गई है। कुल आय भी पिछले साल के 1,497.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये हो गई। वहीं फर्म का खर्च 1,280.22 करोड़ रुपये से घटकर 351.72 करोड़ रुपये हो गया।

Castrol India:

लुब्स निर्माता ने Q3FY23 में 193 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। जोकि पिछले साल 189 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवेन्यू 8 प्रतिशत बढ़कर 1,176 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 1,091 करोड़ रुपये था।

13 फरवरी को कैसा था बाजार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला। आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 250.86 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 60,431.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,740.95 अंक तक गया और नीचे में 60,245.05 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.60 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 17,770.90 अंक पर बंद हुआ।

 

First Published - February 14, 2023 | 8:13 AM IST

संबंधित पोस्ट