facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Share Market Crash: स्टॉक मार्केट में हाहाकार, 1 घंटे में निवेशकों को हुआ करोड़ों का नुकसान

भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो आज (26 अक्टूबर) भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज दोपहर सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक नीचे गिर गया। वहीं, निफ्टी भी 250 अंक लुढ़का।

Last Updated- October 26, 2023 | 1:01 PM IST
Flair Writing Share
Share Market Crash

Share Market Crash Today: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी के चलते शेयर मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है। भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो आज (26 अक्टूबर) भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज दोपहर सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक नीचे गिर गया। वहीं, निफ्टी भी 250 अंक लुढ़का।

आज मार्केट ओपनिंग के कुछ देर बाद ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.58 लाख करोड़ रुपये गिरकर 305.64 लाख करोड़ रुपये पर आ गया था। इसका मतलब है कि निवेशकों की पूंजी 15 मिनट में 3.58 लाख गिर गई। एक घंटे में निवेशकों के 5.58 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज के कारोबार में सेंसेक्स में सिर्फ एक्सिस बैंक (Axis Bank) में खरीदारी देखने को मिली। हालांकि, यह भी 1 फीसदी से कम ही है।

यह भी पढ़ें : Stock Market LIVE : सेंसेक्स 800 अंक टूटकर 4 महीने के निचले स्तर पर, निफ्टी 18,900 के करीब

Sectoral Indices

आज के कारोबार में निफ्टी का कोई भी इंडेक्स ग्रीन निशान में नहीं है। Nifty FMCG के अलावा बाकी में 1-3 फीसदी तक की गिरावट आई है।

क्यों आ रही है Share Market में गिरावट?

इजराइल-हमास के युद्ध के कारण जियोपॉलिटिकल रिस्क बढ़ गया है। इसके कारण तेल उत्पादक देशों पर मुसिबत की आशंका है। साथ ही तेल की कीमतों में उछाल और महंगाई भी बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें : IRM Energy IPO Listing: कमजोर बाजार का असर, लिस्टिंग पर निवेशकों को नहीं हुआ मुनाफा

कई दिग्गज कंपनियों की कमजोर सितंबर तिमाही (Q2 Results) ने भी निगेटिव सेंटिमेंट तैयार किया है। अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली के संकेत नजर आ रहे हैं। एसएंडपी 500 में 1.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक 2.4 फीसदी फिसल गया। डाउ जोंस 0.3 फीसदी गिर गया। नैस्डैक वायदा में 1 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज की गई।

First Published - October 26, 2023 | 1:01 PM IST

संबंधित पोस्ट