facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

IRM Energy IPO Listing: कमजोर बाजार का असर, लिस्टिंग पर निवेशकों को नहीं हुआ मुनाफा

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर फिसलकर 473.85 रुपये पर आ गए यानी कि अब आईपीओ निवेशकों का घाटा बढ़कर 6 फीसदी से अधिक हो गया।

Last Updated- October 26, 2023 | 11:18 AM IST
Mobikwik IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर

IRM Energy IPO Listing: शहरों में गैस का वितरण करने वाली कंपनी आईआरएम (IRM Energy) के शेयर आज कमजोर बाजार के चलते अच्छा रिस्पॉ्स देते नजर नहीं आए। कमजोर बाजार में आज आईपीओ की लिस्टिंग हुई और निवेशकों की उम्मीद पर ये खरा नहीं उतरा।

आईपीओ के तहत 505 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 479 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। जबकि जिस हिसाब से निवेशकों ने इस आईपीओ में रुचि दिखाई थी, उन्हें ज्यादा मुनाफे की उम्मीद थी।
निवेशकों की रुचि के चलते ही ये आईपीओ ओवरऑल 27 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

IRM Energy IPO Listing के बाद गिरे शेयर

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर फिसलकर 473.85 रुपये पर आ गए यानी कि अब आईपीओ निवेशकों का घाटा बढ़कर 6 फीसदी से अधिक हो गया।

हालांकि एंप्लॉयीज अभी फायदे में ही हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 48 रुपये के डिस्काउंट पर यानी 457 रुपये में मिला है।

ये भी पढ़ें- Honasa Consumer IPO: Mamaearth की पेरेंट कंपनी ने तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, जानें डिटेल्स

कंपनी के आईपीओ के तहत रिटेल निवेशकों (RII) की श्रेणी को 1.77 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII)की केटेगरी 2.60 गुना सब्सक्राइब हुई। जबकि एलिजिबिल इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 1.07 गुना सब्सक्राइब किया गया।

बता दें कि 1.08 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ में कंपनी द्वारा केवल एक फ्रेश इश्यू हिस्सा शामिल है और इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसलिए आईपीओ खर्चों को छोड़कर पूरे इश्यू की आय कंपनी को जाएगी।

एंकर निवेशकों से 160 करोड़ रुपये जुटाए

इस बीच आईआरएम एनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि उसने एंकर (बड़े) निवेशकों से 160 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ये भी पढ़ें- Arvind and Company IPO Listing: कंपनी की दमदार एंट्री, 77.78 फीसदी का लिस्टिंग गेन

क्या करती है IRM Energy?

आईआरएम एनर्जी एक भारतीय शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है, जिसका ऑपरेशन बनासकांठा (गुजरात), फतेहगढ़ साहिब (पंजाब), दीव और गिर सोमनाथ (केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव/गुजरात), और नामक्कल और तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में है।

इसका व्यवसाय शहर या स्थानीय प्राकृतिक गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार, निर्माण और संचालन करना है।

First Published - October 26, 2023 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट