facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Stock Market: अनुकूल वैश्विक संकेतों, IT में तेजी से सेंसेक्स 66 हजार के पार

FPI ने गुरुवार को 2,238 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जुलाई में अब तक FPI 25,009 करोड़ रुपये के शुद्ध‍ खरीदार रहे हैं

Last Updated- July 13, 2023 | 11:11 PM IST
share market

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की लगातार खरीदारी, IT शेयरों में तेजी और अनुकूल वैश्विक संकेतों से बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार पहली बार 66,000 के पार निकल गया। हालांकि 66,064 अंक के उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और इंडेक्स दिन के उच्चस्तर से 500 से ज्यादा अंक नीचे टिका।

सेंसेक्स ने 165 अंक की बढ़ोतरी के साथ 65,559 अंक पर कारोबार की समाप्ति की। निफ्टी 19,567 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 29 अंकों की बढ़त के साथ 19,413 पर बंद हुआ।

वैश्विक निवेशकों ने इक्विटी पर दांव लगाया क्योंकि दरों में बढ़ोतरी व मंदी को लेकर चिंता कम हुई। अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पता चला कि कीमतें दो साल के निचले स्तर पर आ गईं। जून में अमेरिकी उपभोक्ता कीमत सूचकांक एक साल पहले के मुकाबले 3 फीसदी चढ़ा, जो दो साल में सबसे कम बढ़ोतरी है।

विश्लेषकों ने कहा कि घटती मांग और फेडरल रिजर्व की तरफ से करीब एक साल तक ब्याज बढ़ोतरी के बीच अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने को लेकर प्रगति देखने को मिली। हालांकि महंगाई के आंकड़े अभी भी फेड के लक्ष्य से ऊपर हैं और अमेरिकी केंद्रीय बैंक जुलाई की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी बहाल कर सकता है।

देश में खुदरा महंगाई के जून 2023 के आंकड़े बढ़कर 4.81 फीसदी पर पहुंच गए, जो पांच महीने का सर्वोच्च स्तर है।

IT दिग्गजों में बढ़त से सेंसेक्स चढ़ा। Infosys में 2.4 फीसदी और TCS में 2.44 फीसदी का इजाफा हुआ, जिसने सूचकांक की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान किया। TCS ने बुधवार को नतीजे का ऐलान किया और कंपनी का शुद्ध‍ लाभ उम्मीद से बेहतर रहा जबकि राजस्व कम रहा।

FPI ने गुरुवार को 2,238 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जुलाई में अब तक FPI 25,009 करोड़ रुपये के शुद्ध‍ खरीदार रहे हैं।

कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड की CEO (निवेश व रणनीति) लक्ष्मी अय्यर ने कहा, बाजार की मध्यम से लंबी अवधि की चाल सही-सलामत नजर आ रही है। हालांकि अल्पावधि में हम बाजार को थोड़ी सांस लेते देख सकते हैं। लगता है बाजार ने हर सकारात्मक खबरों को भुना लिया है और ऐसा ही मिड व स्मॉलकैप में दिख रहा है।

बाजार में चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात कमजोर रहा और 2,252 शेयर टूटे जबकि 1,211 में गिरावट आई।

TCS व Infosys के अलावा ICICI Bank 1.3 फीसदी चढ़ा जबकि HDFC Bank में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और सेंसेक्स की बढ़त में इसका भी अहम योगदान रहा।

First Published - July 13, 2023 | 7:35 PM IST

संबंधित पोस्ट