सेंसेक्स आज 90 अंकों की बढ़त के साथ 9807 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान सूचकांक उच्चतम स्तर में 9826 अंकों पर पहुंचा और निम्नतम स्तर में 9681 अंकों पर आ गया।
सेंसेक्स में अब तक कारोबार 40-80 अंकों के सीमित दायरे में हो रहा है और 12 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 55 अंकों की तेजी के साथ 9771 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 9 अंक चढ़कर 2989 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस सत्र के दौरान सत्यम करीबन 8 फीसदी की मजबूती के साथ 173 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 4 फीसदी की तेजी के साथ 87 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की तेजी रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 161 रुपये व 279 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा स्टील, लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा पॉवर के शेयरों में भी 2 फीसदी की तेजी रही, जबकि इंफोसिस 1.25 फीसदी लुढ़क कर 1111 रुपये पर आ गया। स्टरलाइट 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 262 रुपये पर आ गया। ओएनजीसी और विप्रो के शेयर 0.9 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 665 रुपये व 233 रुपये पर आ गये।
