facebookmetapixel
मुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; बिहार चुना नतीजों पर रहेंगी नजरेंBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तार

शुरुआती कारोबार में 189 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Last Updated- December 08, 2022 | 5:03 AM IST

सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत उछाल के साथ हुई। मसलन सेंसेक्स 258 अंकों की उछाल के साथ 9161 के स्तर पर खुला।
लेकिन थोड़ी ही देर बाद बढ़त में और भी उछाल आया, जिसके चलते सेंसेक्स 9183 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, इसके अलावा सेंसेक्स 9096 के निम्नतम स्तर पर भी पहुंचा। बहरहाल, 10 बजकर 10 मिनट तक सेंसेक्स 189 अंकों की बढ़त के साथ 9092 अंकों पर पहुंच गया।

इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स 5 फीसदी की बढ़त के साथ 60 रुपये पर पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 4.5 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 870 रुपये, 528 रुपये और 337 रुपये पर पहुंच गये।

सत्यम और स्टरलाइट के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी। इनके शेयरों में 4.3 फीसदी की उछाल आयी और यह 240 रुपये व 224 रुपये पर पहुंच गये। जबकि एचडीएफसी 4 फीसदी की बढ़त के साथ 1427 रुपये पर पहुंच गया। 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ विप्रो 242 रुपये पर पहुंच गया और हिंडाल्को 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ 53 रुपये पर पहुंच गया।

First Published - November 25, 2008 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट