बाजार > बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
इस सप्ताह के शुरुआती कारोबारी दिन के तहत बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 41 अंकों की बढ़त के साथ 9365 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सूचकांक 30 अंकों की तेजी के साथ 9354 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।