सेंसेक्स आज 92 अंकों की तेजी के साथ 9625 के स्तर पर खुला, जिसके बाद मुनाफावसूली का माहौल बनने के बाद सेंसेक्स लाल निशान पर आकर कारोबारी दिन के निचले स्तर 9495 पर आ गया।
हालांकि, रियल्टी, पूंजीगत वस्तूओं और ऑटो सूचकांकों के शेयरों में हुई ताजा लिवाली के बाद सेंसेक्स में सुधार आया और सूचकांक कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9785 अंकों पर पहुंच गया।
अंततः सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 9716 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी 57 अंकों की तेजी के साथ 2979 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आज के कारोबार में बढ़त हासिल करने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गयी। आज कुल 2539 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1644 चढ़े, 810 लुढ़के और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में बढ़त रही…
सत्यम 8.3 फीसदी की मजबूती के साथ 161 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस 7.2 फीसदी की तेजी के साथ 228 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी की मजबूती के साथ 84 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 5.7 फीसदी की उछाल के साथ 270 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा मोटर्स 4.9 फीसदी की तेजी के साथ 156 रुपये पर बंद हुआ, जबकि स्टरलाइट 4.8 फीसदी की तेजी के साथ 265 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा रैनबैक्सी और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 4.1 फीसदी की बढ़त रही और इनके शेयर क्रमशः 242 रुपये व 585 रुपये पर बंद हुए।
लार्सन ऐंड टुब्रो 3.9 फीसदी चढ़कर 770 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा मारूति के शेयरों में तेजी रही और यह 3.7 फीसदी चढ़कर 518 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही विप्रो 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 235 रुपये पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, डीएलएफ और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में करीबन 3.1 फीसदी का उछाल आया और इनका शेयर भाव क्रमशः 285 रुपये व 458 रुपये पर बंद हुआ।
हिंडाल्को और एनटीपीसी 2.5-2.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 51 रुपये व 182 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी 2.4 फीसदी की मजबूती के साथ 477 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी, बीएचईएल और ओएनजीसी के शेयरों में 2-2 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1529 रुपये, 1374 रुपये व 671 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
आज के कारोबार में ग्रासिम 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1234 रुपये पर बंद होकर बेंचमार्क सेंसेक्स में लुढ़कने वाला एकमात्र शेयर रहा।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में आज 371.76 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा बजाज हिंदुस्तान (278.33 करोड़ रुपये), सत्यम (269.60 करोड़ रुपये), रिलायंस कम्युनिकेशंस (150.74 करोड़ रुपये) व रिलायंस कैपिटल (142.39 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
आज के कारोबार के दौरान बजाज हिंदुस्तान के 4.32 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा यूनीटेक (2.71 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (2.33 करोड़), सुजलॉन (1.91 करोड़) और सत्यम (1.72 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
