आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स उच्चतम स्तर में 9706 अंकों पर पहुंचा और 11 बजकर 05 मिनट पर सेंसेक्स 105 अंकों की मजबूती के साथ 9673 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम करीबन 5 फीसदी की तेजी के साथ 142 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.3 फीसदी चढ़कर 79 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा स्टील 2.8 फीसदी की उछाल के साथ 224 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस, डीएलएफ और एचडीएफसी के शेयरों में 2.5-2.5 फीसदी की तेजी आयी और इनके शेयर क्रमशः 213 रुपये, 302 रुपये व 1500 रुपये पर पहुंच गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टरलाइट और रिलायंस के शेयर 2.3-2.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 591 रुपये, 262 रुपये व 1268 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, लार्सन ऐंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2-2 फीसदी की तेजी रही आयी और इनके शेयर क्रमशः 284 रुपये, 780 रुपये व 449 रुपये पर पहुंच गये।
हिंडाल्को, एसीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 2 फीसदी का उछा रहा और इनके शेयर भाव क्रमशः 52 रुपये, 474 रुपये व 163 रुपये पर पहुंच गये, जबकि इंफोसिस 1.8 फीसदी लुढ़क कर 1151 रुपये पर आ गया।
ओएनजीसी और विप्रो के शेयरों में 1 फीसदी की कमजोरी आयी और इनका शेयर भाव क्रमशः 663 रुपये व 230 रुपये पर आ गया।