सेंसेक्स आज 70 अंकों की मजबूती के साथ 9639 के स्तर पर खुला और 12 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी के साथ 9619 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स आज के कारोबार के दौरान ऊपरी स्तर में 9706 अंकों पर पहुंचा और नीचे में 9595 के स्तर पर पहुंचा।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान सत्यम के शेयर 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 139 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में भी करीबन 3 फीसदी की उछाल रही और इनके शेयर क्रमशः 595 रुपये व 213 रुपये पर पहुंच गये।
मारुति का शेयर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 515 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 78 रुपये व 1007 रुपये पर पहुंच गये।
टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और एसीसी के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 222 रुपये, 163 रुपये, 1488 रुपये व 473 रुपये पर पहुंच गये।
रैनबैक्सी, लार्सन ऐंड टुब्रो, रिलायंस, ग्रासिम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 219 रुपये, 775 रुपये, 1257 रुपये, 1200 रुपये व 446 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही स्टरलाइट करीबन 1 फीसदी की मजबूती के साथ 259 रुपये पर पहुंच गया।
इंफोसिस के शेयरों में 3 फीसदी की कमजोरी रही और यह 1136 रुपये पर आ गया। इसके अलावा करीबन 2 फीसदी की कमजोरी के साथ ओएनजीसी 659 रुपये पर आ गया। साथ ही विप्रो और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में करीबन 1.5-1.5 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 229 रुपये व 275 रुपये पर आ गये। वहीं डीएलएफ करीबन 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 292 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2223 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1253 चढ़े, 889 लुढ़के और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
