सेंसेक्स आज 106 अंकों की गिरावट के साथ 9822 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 9838 के स्तर पर पहुंचा और नीचे में 9731 के स्तर पर आ गया।
10 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 180 अंक लुढ़क कर 9748 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स करीबन 8 फीसदी की कमजोरी के साथ 81 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स साढ़े पांच फीसदी की गिरावट के साथ 178 रुपये पर आ गया और लार्सन ऐंड टुब्रो साढ़े चार फीसदी लुढ़क कर 778 रुपये पर आ गया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, स्टरलाइट और टाटा स्टील के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 294 रुपये, 269 रुपये व 216 रुपये पर आ गये। इसके अलावा एचडीएफसी साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1440 रुपये पर आ गया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 582 रुपये पर आ गया और डीएलएफ करीबन 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 307 रुपये पर आ गया, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस और रैनबेक्सी करीबन 1 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 216 रुपये व 224 रुपये पर पहुंच गये।