facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

347 अंक लुढ़का सेंसेक्स; एसबीआई, भारती एयरटेल 5 फीसदी नीचे गिरे

Last Updated- December 08, 2022 | 4:02 AM IST

सेंसेक्स 347 अंकों की गिरावट के साथ 9000 अंकों से नीचे 8944 पर आ गया।


एनटीपीसी और विप्रो 7.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 140 रुपये व 233 रुपये पर आ गये। वहीं 6.7 फीसदी गिरावट के साथ आईसीआईसीआई बैंक 361 रुपये पर आ गया।

टीसीएस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है और इनके शेयर भाव क्रमशः 487 रुपये व 300 रुपये पर पहुंच गये। टाटा पॉवर और एसीसी 5.7 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 683 रुपये और 412 रुपये पर आ गये।

भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयर 5 फीसदी नीचे गिरकर क्रमशः 632 रुपये व 1,111 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 4.7 फीसदी गिरावट के साथ 69 रुपये और सत्यम एवं ओएनजीसी 4.3 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 241 रुपये व 670 रुपये पर पहुंच गये।

इंफोसिस, मारुति और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। इनके शेयरों में लगभग 4 फीसदी की कमजोरी आ गई और यह 1,184 रुपये, 529 रुपये और 211 रुपये  पर आ गये।

कुल 2,496  शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,803 शेयर गिरे, 618 शेयरों में बढ़ोतरी देखी गयी और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - November 18, 2008 | 3:00 PM IST

संबंधित पोस्ट