facebookmetapixel
DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?

सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ बंद; सत्यम 9 फीसदी चढ़ा

Last Updated- December 09, 2022 | 3:28 PM IST

सेंसेक्स आज 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9319 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद दिन के निचले स्तर 9163 अंकों पर खिसक गया।
हालांकि, बैकिंग, मेटल और तेल एवं गैस सूचकांकों में आई ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में पहुंच गया। जिस दौरान सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 387 अंकों की तेजी के साथ 9550 के स्तर पर पहुंच गया।
अंततः सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ 9533 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज के कारोबार के तहत बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक दर्ज की गई। आज कुल 2467 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1289 चढे, 1095 लुढ़के और 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 2922 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में बढ़त रही…
सत्यम के शेयरों में 9.4 फीसदी की तेजी रही और यह 148 रुपये पर बंद हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स 7.3 फीसदी की मजबूती के साथ 79 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा रैनबैक्सी 7 फीसदी की तेजी के साथ 232 रुपये पर बंद हुआ और आईसीआईसीआई बैंक 6.3 फीसदी चढ़कर 444 रुपये पर बंद हुआ।
ग्रासिम 5 फीसदी की मजबूती के साथ 1248 रुपये पर बंद हुआ और रिलायंस कम्युनिकेशंस 3.8 फीसदी की उछाल के साथ 213 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 562 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही बीएचईएल, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के शेयरों में 3.6 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1346 रुपये, 1499 रुपये व 711 रुपये पर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3.1 फीसदी का उछाल आया और यह 1003 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस 2.9 फीसदी की मजबूती के साथ 1247 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एसबीआई और ओएनजीसी के शेयरों में 2.2 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1272 रुपये व 658 रुपये पर बंद हुए।
हिंडाल्को और एसीसी के शेयरों में 1.8 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 49 रुपये व 465 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा टाटा स्टील और स्टरलाइट के शेयर 1.5-1.5 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 215 रुपये व 253 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
टाटा मोटर्स के शेयर 4.4 फीसदी लुढ़क कर 149 रुपये पर बंद हुए, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 3.7 फीसदी की गिरावट रही और यह 256 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा मारूति 2.3 फीसदी लुढ़क कर 499 रुपये पर बंद हुआ।
लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा पॉवर और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
सत्यम के शेयरों में 451.36 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा रिलायंस (234.53 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (171.54 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (166.45 करोड़ रुपये) और डीएलएफ (161.83 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम चार्ट में भी सत्यम अव्वल रहा, जिसके करीबन 3.07 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा यूनिटेक (2.74 करोड़), सुजलॉन (1.68 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.26 करोड़) और काल्स रिफाइनरीज (1.05 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।

First Published - December 29, 2008 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट