facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

आईपीओ में निवेश पर सेबी का प्रस्ताव

Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 AM IST

भारतीय शेयर एवं प्रतिभूति बोर्ड ने पब्लिक ऑफर्स के लिए पेमेंट के वैकल्पिक तरीकों का एक प्रस्ताव दिया है।


सेबी के बोर्ड ने पिछले हफ्ते इसे मंजूरी दे दी थी। सेबी की योजना एप्लीकेशन सपोर्टेड बाय ब्लाक एमाउंट (एएसबीए ) प्रक्रिया लाने की है जिसके तहत ऐसे खुदरा निवेशक जो कट-ऑफ प्राइस पर बोली लगा रहें हैं, उनके लिए सेल्फ सर्टिफाइड सिंडीकेट बैंकों (एससीएसबी)जिसमें कि उनका खाता है के तहत आवेदन करना होगा।

एएसबीए की प्रक्रिया के तहत एससीएसबी निवेशकों के आवेदन पत्र स्वीकार करेंगी और साथ ही फंड को बोली लगाई गई राशि की सीमा तक रोका जा सकेगा। बाद में सारी सूचनाओं को इलेक्ट्रॉनिकबिडिंग मशीन में अपलोड किया जाएगा।

एकबार इस प्रक्रिया का आधार तैयार हो जाने पर इश्यूअर को उनकी आवश्यकता अनुसार राशि दे दी जाएगी और शेष राशि पर एससीएसबी अपनी रोक हटा देगी। सेबी ने एएसबीए प्रक्रिया पर 6 जून से पहले प्रतिक्रियाएं मांगी हैं। नई अदायगी व्यवस्था मौजूदा प्रक्रिया के साथ ही काम करेगी।

इस नई प्रणाली का इस्तेमाल ऐसे खुदरा निवेशक ही कर पाएंगे जिनका खाता एससीएसबी में होगा और जो एक ऑप्शन के कट-ऑफ प्राइस पर बोली लगा रहें हैं। ऐसे निवेशक जो इस नई व्यवस्था का इस्तेमाल करने जा रहें हैं वो अपनी बोली को रिवाइज नहीं कर पाएंगे। बैंक की जिम्मेदारी होगी कि वह निवेशकों की शिकायतों का समाधान करे।

किसी इश्यू के असफल होने की स्थिति में बैंक को कुलसचिव से मिले आग्रह पत्र पर रोक तुरंत हटाना होगा। कुलसचिव के लिए बोली से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को सही सलामत रखना जरूरी होगा।

बुक  रनिंग प्रबंधकों के लिए एससीएसबी को इश्यू के जारी होने के तारीख की जानकारी लिखित रूप में देना अनिवार्य होगा। कंपनी द्वारा इश्यू को वापस करने की स्थिति में लीड मैनेजरों को एससीएसबी को सूचित करना पड़ेगा और इसके अलावा निवेशकों का ब्यौरा भी उपलब्ध कराना होगा।

First Published - May 22, 2008 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट