facebookmetapixel
Nifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरूकेंद्र ने रिलायंस और बीपी से KG-D6 गैस उत्पादन में कमी के लिए 30 अरब डॉलर हर्जाने की मांग कीRBI की रिपोर्ट में खुलासा: भारत का बैंकिंग क्षेत्र मजबूत, लेकिन पूंजी जुटाने में आएगी चुनौतीकोफोर्ज का नया सौदा निवेशकों के लिए कितना मददगार, ब्रोकरेज की रायें मिली-जुली

आईपीओ में निवेश पर सेबी का प्रस्ताव

Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 AM IST

भारतीय शेयर एवं प्रतिभूति बोर्ड ने पब्लिक ऑफर्स के लिए पेमेंट के वैकल्पिक तरीकों का एक प्रस्ताव दिया है।


सेबी के बोर्ड ने पिछले हफ्ते इसे मंजूरी दे दी थी। सेबी की योजना एप्लीकेशन सपोर्टेड बाय ब्लाक एमाउंट (एएसबीए ) प्रक्रिया लाने की है जिसके तहत ऐसे खुदरा निवेशक जो कट-ऑफ प्राइस पर बोली लगा रहें हैं, उनके लिए सेल्फ सर्टिफाइड सिंडीकेट बैंकों (एससीएसबी)जिसमें कि उनका खाता है के तहत आवेदन करना होगा।

एएसबीए की प्रक्रिया के तहत एससीएसबी निवेशकों के आवेदन पत्र स्वीकार करेंगी और साथ ही फंड को बोली लगाई गई राशि की सीमा तक रोका जा सकेगा। बाद में सारी सूचनाओं को इलेक्ट्रॉनिकबिडिंग मशीन में अपलोड किया जाएगा।

एकबार इस प्रक्रिया का आधार तैयार हो जाने पर इश्यूअर को उनकी आवश्यकता अनुसार राशि दे दी जाएगी और शेष राशि पर एससीएसबी अपनी रोक हटा देगी। सेबी ने एएसबीए प्रक्रिया पर 6 जून से पहले प्रतिक्रियाएं मांगी हैं। नई अदायगी व्यवस्था मौजूदा प्रक्रिया के साथ ही काम करेगी।

इस नई प्रणाली का इस्तेमाल ऐसे खुदरा निवेशक ही कर पाएंगे जिनका खाता एससीएसबी में होगा और जो एक ऑप्शन के कट-ऑफ प्राइस पर बोली लगा रहें हैं। ऐसे निवेशक जो इस नई व्यवस्था का इस्तेमाल करने जा रहें हैं वो अपनी बोली को रिवाइज नहीं कर पाएंगे। बैंक की जिम्मेदारी होगी कि वह निवेशकों की शिकायतों का समाधान करे।

किसी इश्यू के असफल होने की स्थिति में बैंक को कुलसचिव से मिले आग्रह पत्र पर रोक तुरंत हटाना होगा। कुलसचिव के लिए बोली से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को सही सलामत रखना जरूरी होगा।

बुक  रनिंग प्रबंधकों के लिए एससीएसबी को इश्यू के जारी होने के तारीख की जानकारी लिखित रूप में देना अनिवार्य होगा। कंपनी द्वारा इश्यू को वापस करने की स्थिति में लीड मैनेजरों को एससीएसबी को सूचित करना पड़ेगा और इसके अलावा निवेशकों का ब्यौरा भी उपलब्ध कराना होगा।

First Published - May 22, 2008 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट