facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

आईपीओ घोटाले के दो और मामले सेबी ने निपटाए

Last Updated- December 09, 2022 | 10:12 PM IST

अप्रैल 2006 में हुए पूंजी बाजार को हिलाकर रख देने वाले आईपीओ घोटाले की लंबी जांच का यह अंत हो सकता है, सेबी ने दो और हाई प्रोफाइल आईपीओ घोटले के मामले को कंसेन्ट ऑर्डर के जरिए सुलटा लिया है।


इस घोटाले में एक जैसे पते पर हजारों बेनामी डीमैट खातों के जरिए आईपीओ के ढेरों शेयर झटक लिए गए थे जो रीटेल और छोटे निवेशकों के लिए थे।

अप्रैल 2006 में सेबी ने अपने एक आदेश में सेबी के पास पंजीकृत डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) एचडीएफसी बैंक को अगले आदेश तक कोई भी नया डीमैट खाता खोलने पर रोक लगा दी थी और यह रोक नवंबर 2006 में हटाई गई।

सेबी ने बैंक के खिलाफ जांच भी की थी, हालांकि बाद में एचडीएफसी बैंक ने एक कंसेन्ट ऑर्डर के जरिए कार्रवाई को निपटाने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद सेबी ने सेटलमेंट चार्ज के रूप में एक लाख रुपए लेकर इस मामले को सेटल किया।

इसी तरह सेबी ने एक अन्य कंसेन्ट ऑर्डर में स्टॉक ब्रोकर और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट झावेरी सेक्योरिटीज को भी सेटलमेंट चार्ज के रूप में एक लाख रुपए अदा करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के मुताबिक सेबी ऐसे सभी मामलों को कंसेन्ट ऑर्डर के जरिए निपटाने की प्रक्रिया में है। अभी तक उसने ऐसे इस घोटाले से जुडे तीस मामले कंसेन्ट ऑर्डर के जरिए निपटाएं हैं।

इससे पहले आईपीओ घोटाले से जुड़े मामलों में नेशनल सेक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेस इंडिया लिमिटेड को सेक्योरिटीज एपेलेट ट्रिब्यूनल (सैट) ने बरी कर दिया था, इन पर सेबी ने आईपीओ घोटाले के संबंध में कई आरोप लगाए थे। इस घोटाले में फर्जी डीमैट खाते खोलकर आईपीओ के एलाटमेंट करा लिए गए थे।

यह मामला इसलिए भी अहम हो जाता है क्योकि  मौजूदा सेबी चेयरमैन सीबी भावे(तब एनएसडीएल के मुखिया) और सेबी के तत्कालीन चेयरमैन एम दामोदरन के कार्यकाल के दौरान यह मामला गरमाया था। लेकिन 2008 में भावे के सेबी के चेयरमैन बनने के साथ ही उन्होने खुद को इससे मुक्त कर लिया।

First Published - January 16, 2009 | 8:43 PM IST

संबंधित पोस्ट