facebookmetapixel
30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटी

SEBI ने IPO दस्तावेजों की जांच सख्त बनाई

शेयर बाजार ने वर्ष 2023 में करीब 50 कंपनियों को अपने IPO लाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिनमें से आठ निर्गम इस साल अब तक पूरे हुए हैं और अन्य 40 को SEBI से मंजूरी का इंतजार है।

Last Updated- February 12, 2024 | 10:43 PM IST
SEBI-सेबी

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) आईपीओ लाने वाली कंपनियों द्वारा दाखिल दस्तावेज की जांच का दायरा बढ़ा रहा है। इस मामले से अवगत चार अ​धिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय बाजार में आईपीओ गतिवि​धियों में तेजी के बीच बाजार नियामक ने यह कदम उठाया है।

तेजी से बढ़ रहे शेयर बाजार ने वर्ष 2023 में करीब 50 कंपनियों को अपने आईपीओ लाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिनमें से आठ निर्गम इस साल अब तक पूरे हुए हैं और अन्य 40 को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी का इंतजार है।  

चार में से एक अ​धिकारी ने कहा, ‘नियामक ने करीब 6 आईपीओ दस्तावेज लौटा दिए हैं, क्योंकि सेबी ने पाया कि कंपनियां धन जुटाने की वजहों को सही तरीके से नहीं बता रही हैं।’ 

मामले से अवगत अधिकारियों का कहना है कि नियामक उन कंपनियों पर ज्यादा सख्ती बरत रहा है जो आईपीओ से जुटाई जाने वाली रा​शि के इस्तेमाल के बारे में सही जानकारी नहीं दे रही हैं। 

सेबी ने इस संबंध में भेजे गए ईमेल संदेश का जवाब नहीं दिया है। सेबी के नियमों के अनुसार आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च, कर्ज घटाने, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य और अ​धिग्रहण के लिए किया जा सकता है। 

यदि इस रा​शि का इस्तेमाल कर्ज घटाने में किया जाता है तो प्रवर्तकों को अपने शेयर 18 महीने तक लॉक करने होंगे। हालांकि अगर धन पूंजीगत खर्च के लिए जुटाया जा रहा है तो प्रवर्तकों को तीन वर्ष की लॉक-इन अवधि पर अमल करना होगा। ‘प्रवर्तक’ भारत में एक नियामकीय श्रेणी है जिसमें बड़े शेयरधारक शामिल हैं जो कंपनी की नीति को प्रभावित कर सकते हैं। ​

अ​धिकारी ने कहा, ‘कंपनी यदि यह कह रही है कि वह आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करेगी तो वह कानून से बचने की को​शिश कर रही है और शेयर की तीन साल की लॉक-इन अव​धि घटाकर 18 महीने करना चाहती है।’

एक निवेश बैंकर ने नाम नहीं छापने के अनुरोध के साथ कहा कि सेबी ने इस बात का ब्योरा मांगा है कि क्या पूंजीगत व्यय बताकर पेश किए गए आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण चुकाने के लिए तो नहीं किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘ये कंपनियां जो खुलासे कर रही हैं, वे अस्पष्ट हैं।’ इस महीने के शुरू में सेबी ने कहा था कि वह ऐसे तीन आईपीओ की जांच कर रहा है जिनमें प्राप्त बोलियों की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की आशंका जताई गई थी। 

First Published - February 12, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट