facebookmetapixel
Budget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दमदावोस में भारत का नया फोकस: अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री बताएंगे देश की अगली ग्रोथ कहानीचुनावी साल में PM मोदी का पूर्वी भारत पर फोकस: असम और बंगाल को 7 हजार करोड़ रुपये की सौगातऑटो सेक्टर की कमाई रफ्तार पकड़ेगी, तीसरी तिमाही में बिक्री और मुनाफे में बड़ी छलांग के आसारक्विक कॉमर्स की रफ्तार पर सवाल: डिलिवरी कितनी तेज होनी चाहिए?

Rupee vs. Dollar: रुपया गिरकर नए निचले स्तर पर, तेल आयातकों की डॉलर की घट रही मांग बड़ी वजह

बाजार के जानकारों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डॉलर की बिक्री कर विदेशी विनियम मार्केट में हस्तक्षेप किया था। इससे रुपया और गिरने से रुका।

Last Updated- July 26, 2024 | 11:53 PM IST
Dollar Vs Rupee

भारतीय रुपया शुक्रवार को गिरकर नए निचले स्तर 83.73 पर आ गया। डीलरों के मुताबिक तेल आयातकों की डॉलर की निरंतर मांग और जोखिम उठाने की कम होती क्षमता से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये पर असर पड़ा। इसे पहले निचला स्तर बुधवार को 83.72 रुपये था।

भारतीय रुपये ने पूरे दिन सीमित दायरे में कारोबार किया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 83.70 पर बंद हुआ था। बाजार के जानकारों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डॉलर की बिक्री कर विदेशी विनियम मार्केट में हस्तक्षेप किया था। इससे रुपया और गिरने से रुका।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख व कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘आरबीआई के रुपये को थामने के कारण यह सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आता है। आरबीआई ने 83.73 पर रुपये को थामा। रुपया दैनिक और साप्ताहिक आधार पर निचले स्तर पर बंद हुआ और रुपया अपने निचले स्तर 83.73 पर बंद हुआ। आज के महत्त्वपूर्ण आंकड़े से सोमवार को रुपये प्रभावित हो सकता है।’

इस सप्ताह डॉलर सूचकांक ने 104 से 104.35 के दायरे में सीमित कारोबार किया जबकि आश्चर्यजनक रूप से अमेरिका के जीडीपी की वृद्धि 2.8 प्रतिशत थी। इसके अलावा अमेरिका में बिना नौकरी से संबंधित दायरे अनुमान से बेहतर आए थे।

First Published - July 26, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट