शेयर बाजार में तेजी के बीच सोमवार की सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर में निवेशकों की जबरदस्त रुचि देखी गई। Reliance Shares ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। कंपनी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डीमर्जर के माध्यम से वैल्यू अनलॉकिंग की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद BSE सेंसेक्स पर रिलायंस 3 फीसदी से अधिक चढ़ा।
Reliance Shares की कीमत आज बढ़त के साथ खुले और NSE पर 2,716.70 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई, जो 2,755 रुपये प्रति शेयर के लाइफटाइम हाई से 1.50 फीसदी से भी कम है। हालांकि, अपने इंट्राडे हाई पर चढ़ते हुए, रिलायंस के शेयरों ने 18 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार करके एक नया मील का पत्थर हासिल किया। सुबह 10:07 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 18.45 लाख करोड़ रुपये था।
Also read: Reliance-Demerger: ईशा अंबानी, राजीव महर्षि रिलायंस की फाइनैंशियल सर्विस कंपनी में डायरेक्टर नियुक्त
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) अपनी सहयोगी फर्म रिलायंस स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट लिमिटेड को अलग कर एक नई कंपनी बनाने जा रही है। कंपनी ने इस डीमर्जर के लिए 20 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया है। डीमर्जर की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कंपनी का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कर दिया जाएगा।
Also read: 5G की पेशकश में Reliance Jio का दबदबा कायम, Airtel से तीन गुना आगे
कंपनी ने बताया कि डीमर्जर के तहत निवेशकों को RIL के हर एक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का एक शेयर दिया जाएगा।